इंदौर। नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने काम में लापरवाही बरतने वाले 3 स्थायी कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी है. पूरा मामला तब सामने आया, जब निगम अधिकारियों ने पाया की विभाग के 3 अधिकारी उनको आवंटित किए गए वार्डों में काम नहीं कर रहें हैं.
अधिकारियों के निर्देशों का पालन न करने का आरोप कर्मचारोयों पर लगता रहा था. जिसके बाद इन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. निगमायुक्त आशीष सिंह ने विभागीय जांच में दोषी पाये जाने पर स्थाई कर्मचारी विक्रम धोलपुरे, राखी, और कुंदन पोकरमल की सेवाएं समाप्त कर दी है.
निगमायुक्त आशीष सिंह ने कहा की काम को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी. जिसके चलते 3 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं, वहीं अन्य 58 कर्मचारियों की 7 दिन की सैलरी काटने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.