इंदौर। इंदौर नगर निगम ने गणेश विसर्जन के लिए शहर में ही व्यवस्था बनाई है. नगर निगम अनंत चतुर्दशी के मौके पर शहर के 90 स्थानों से गणेश प्रतिमाएं एकत्रित करेगा. नगर निगम ने पर्यावरण हितैषी कुंड बनाए हैं, जहां मिट्टी की प्रतिमाओं को विसर्जित किया जाएगा. इन कुंड में आम जनता आसानी से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कर सकेगी. बाद में कुंड की मिट्टी को आस-पास के बगीचों में डाल दिया जाएगा.
कोरोना संक्रमण के चलते आम जनता को शहर के तालाबों और नदियों तक जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं अनंत चतुर्दशी के मौके पर आम जनता गणेश विसर्जन कर सके इसके लिए पहली बार नगर निगम ने हर वार्ड में पर्यावरण हितैषी कुंड बनाए हैं. इन कुंड में आम जनता मिट्टी के गणेश का विसर्जन कर सकेगी बाद में नगर निगम कर्मचारी इस कुंड में एकत्रित हुई मिट्टी को वार्ड के ही गार्डन में डाल देंगे. साथ ही प्रतिमाओं के साथ आने वाली पूजन सामग्री भी नगर निगम एकत्रित करेगा.
पर्यावरण हितैषी कुंड नगर निगम हर साल बनाता है, लेकिन पहली बार नगर निगम इन्हें हर वार्ड में तैयार कर रहा है. अन्य प्रतिमाएं एकत्रित करने के बाद नगर निगम जवाहर टेकरी पर स्थित जल में 2 सितंबर को इनका विसर्जन करेगी, क्योंकि शहर के किसी भी तालाब में गणेश प्रतिमा का विसर्जन प्रतिबंधित किया गया है.