ETV Bharat / state

शहर की पार्किंग के लिए नगर निगम ने जारी किए टेंडर, अवैध वसूली होगी बंद - Subhash Chowk Parking Contract

इंदौर नगर निगम ने सुभाष चौक पार्किंग को ठेके पर देने का निर्णय लिया है. इससे निगम को सालाना 40 लाख रूपए की आय का अनुमान है.

municipal-corporation-has-issued-tender-for-city-parking
शहर की पार्किंग के लिए नगर निगम ने जारी किए टेंडर
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 3:08 PM IST

इंदौर। नगर निगम ने अपने खाली खजाने को भरने के लिए शहर की निशुल्क पार्किंग को सशुल्क करने का प्रस्ताव एनआईसी को भेजा था. इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद निगम ने शहर के मध्य क्षेत्र राजवाड़ा के समीप स्थित सुभाष चौक पार्किंग को ठेके पर देने की तैयारी शुरू कर दी है. जिससे निगम की 40 लाख रूपये सालाना राजस्व प्राप्ति की उम्मीद है.

शहर की पार्किंग के लिए नगर निगम ने जारी किए टेंडर

दरअसल बीते दो सालों से सुभाष चौक पार्किंग किसी एजेंसी के पास नहीं है. जिसके कारण इसकी देखरेख में परेशानी आना शुरू हो गए थी. साथ ही लॉकडाउन के कारण इस पार्किंग को लेकर तय काम भी नहीं हो पाए थे. वहीं अब पार्किंग को निजी हाथों में देकर पार्किंग को फिर शुल्क लगाया जाएगा.

निगम के उपायुक्त लोकेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि सुभाष चौक पार्किंग को फिर पांच साल के ठेके पर देने की तैयारी है. करीब ढाई साल से पार्किंग ठेका खत्म होने के बाद बगैर शुल्क के उपयोग में आ रहा है. अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर एमआइसी ने पार्किंग ठेके पर देने और इससे राजस्व प्राप्त करने का फैसला लिया था.

बता दें कि इंदौर शहर में कई बार पार्किंग पर अवैध रूप से वसूली की जानकारी नगर निगम को मिल रही थी. इसी के चलते नगर निगम सभी पार्किंगों पर टेंडर जारी कर उन्हें निजी हाथों में देने की तैयारी कर रहा है.

इंदौर। नगर निगम ने अपने खाली खजाने को भरने के लिए शहर की निशुल्क पार्किंग को सशुल्क करने का प्रस्ताव एनआईसी को भेजा था. इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद निगम ने शहर के मध्य क्षेत्र राजवाड़ा के समीप स्थित सुभाष चौक पार्किंग को ठेके पर देने की तैयारी शुरू कर दी है. जिससे निगम की 40 लाख रूपये सालाना राजस्व प्राप्ति की उम्मीद है.

शहर की पार्किंग के लिए नगर निगम ने जारी किए टेंडर

दरअसल बीते दो सालों से सुभाष चौक पार्किंग किसी एजेंसी के पास नहीं है. जिसके कारण इसकी देखरेख में परेशानी आना शुरू हो गए थी. साथ ही लॉकडाउन के कारण इस पार्किंग को लेकर तय काम भी नहीं हो पाए थे. वहीं अब पार्किंग को निजी हाथों में देकर पार्किंग को फिर शुल्क लगाया जाएगा.

निगम के उपायुक्त लोकेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि सुभाष चौक पार्किंग को फिर पांच साल के ठेके पर देने की तैयारी है. करीब ढाई साल से पार्किंग ठेका खत्म होने के बाद बगैर शुल्क के उपयोग में आ रहा है. अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर एमआइसी ने पार्किंग ठेके पर देने और इससे राजस्व प्राप्त करने का फैसला लिया था.

बता दें कि इंदौर शहर में कई बार पार्किंग पर अवैध रूप से वसूली की जानकारी नगर निगम को मिल रही थी. इसी के चलते नगर निगम सभी पार्किंगों पर टेंडर जारी कर उन्हें निजी हाथों में देने की तैयारी कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.