ETV Bharat / state

आरोपी जीतू सोनी के एक और मकान को निगम ने तोड़ा, गार्डन की जमीन पर किया था कब्जा - जीतू सोनी का घर टूटा

माय होम होटल मामले में फरार आरोपी जीतू सोनी के मकान पर नगर निगम इंदौर ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है.

municipal-corporation-demolishes-jeetu-soni-house-in-indore
आरोपी जीतू सोनी के एक और मकान को निगम ने तोड़ा
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 11:53 AM IST

इंदौर। मानव तस्करी, अवैध संपत्ति समेत कई मामलों में फरार आरोपी जीतू सोनी के शांति कुंज कॉलोनी स्थित मकान पर नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है. स्थानीय रहवासियों के मुताबिक वे इस जमीन को पहले गार्डन के तौर पर उपयोग करते थे, लेकिन आरोपी जीतू सोनी ने 2009 में कब्जा कर घर बनवा लिया था.

बता दें कि कॉलोनी की अध्यक्ष ऋचा जायसवाल ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. शिकायत मिलने के बाद निगम ने मकान पर कार्रवाई के लिए 2 दिन पहले नोटिस जारी किया और आज सुबह ही इस मकान को तोड़ दिया गया.

शिकायतकर्ता ऋचा जायसवाल ने बताया कि इस मकान में आरोपी जीतू सोनी ने सोनिया नाम की महिला को रखा हुआ था, जो कि उसकी पत्नी बताई जा रही है. हालांकि करीब 1 साल पहले सोनिया यहां से मुंबई शिफ्ट हो गई, बावजूद इसके मकान में जीतू सोनी का आना-जाना बना हुआ था. इसके अलावा उन्होंने बताया कि इससे पहले आरोपी के खिलाफ किसी की शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत ही नहीं हुई, क्योंकि वह अपने गार्ड्स के साथ कॉलोनी में आकर रौब दिखाता था. एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र से हिम्मत मिलने के बाद उन्हें भरोसा हुआ कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात रहा, हालांकि इस दौरान किसी भी तरह का विरोध देखने को नहीं मिला.

इंदौर। मानव तस्करी, अवैध संपत्ति समेत कई मामलों में फरार आरोपी जीतू सोनी के शांति कुंज कॉलोनी स्थित मकान पर नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है. स्थानीय रहवासियों के मुताबिक वे इस जमीन को पहले गार्डन के तौर पर उपयोग करते थे, लेकिन आरोपी जीतू सोनी ने 2009 में कब्जा कर घर बनवा लिया था.

बता दें कि कॉलोनी की अध्यक्ष ऋचा जायसवाल ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. शिकायत मिलने के बाद निगम ने मकान पर कार्रवाई के लिए 2 दिन पहले नोटिस जारी किया और आज सुबह ही इस मकान को तोड़ दिया गया.

शिकायतकर्ता ऋचा जायसवाल ने बताया कि इस मकान में आरोपी जीतू सोनी ने सोनिया नाम की महिला को रखा हुआ था, जो कि उसकी पत्नी बताई जा रही है. हालांकि करीब 1 साल पहले सोनिया यहां से मुंबई शिफ्ट हो गई, बावजूद इसके मकान में जीतू सोनी का आना-जाना बना हुआ था. इसके अलावा उन्होंने बताया कि इससे पहले आरोपी के खिलाफ किसी की शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत ही नहीं हुई, क्योंकि वह अपने गार्ड्स के साथ कॉलोनी में आकर रौब दिखाता था. एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र से हिम्मत मिलने के बाद उन्हें भरोसा हुआ कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात रहा, हालांकि इस दौरान किसी भी तरह का विरोध देखने को नहीं मिला.

Intro:मैं हूं मामले में फरार चल रहे जीतू सोनी के एक और मकान पर नगर निगम ने सोमवार सुबह कार्रवाई कर उसे जमींदोज कर दिया इंदौर के शांतिकुंज स्थित मकान पर नगर निगम ने रिमूवल की कार्रवाई करते हुए पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया इस दौरान पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे


Body:इंदौर के माय होम मामले में फरार चल रहे जीतू सोनी पर प्रशासन का शिकंजा कसता ही जा रहा है जीतू सोनी की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिराने की कार्रवाई लगातार जारी है शांति कुंज स्थित जीतू सोनी के एक अन्य मकान पर नगर निगम के द्वारा 2 दिन पहले नोटिस दिया गया था, मकान गार्डन की जमीन पर कब्जा करके अवैध रूप से बनाया गया था लगभग 2 हज़ार स्क्वायर फीट पर बनाए गए इस मकान पर सोमवार सुबह ही नगर निगम ने कार्रवाई की निगम ने अपनी कार्रवाई करते हुए पूरे मकान को जमींदोज कर दिया इस दौरान रहवासियों ने भी राहत की सांस ली मकान को लेकर रहवासियों ने निगम को शिकायत दर्ज कराई थी कि कॉलोनी के गार्डन पर अवैध मकान को बनाकर रखा गया है रहवासियो के मुताबिक इस मकान में सोनिया नाम की महिला को जीतू सोनी ने रखा का था जो कि उनकी पत्नी बताई जाती है हालांकि करीब 1 साल पहले सोनिया यहां से मुंबई शिफ्ट हो गई थी लेकिन उसके बावजूद इस मकान पर जीतू सोनी का आना-जाना बना हुआ था रहवासियों ने यह भी बताया कि जीतू सोनी के आने-जाने के समय उनके साथ मौजूद बाउंसर कई प्रकार के इशारे महिलाओं को करते थे जिसे पुरी कॉलोनी परेशान थी पुलिस कार्रवाई शुरू होने के बाद रहवासियो ने इसकी शिकायत पुलिस को की थी

बाईट - ऋचा जायसवाल, शिकायतकर्ता


Conclusion:जीतू सोनी के मकान पर की गई कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात था हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार का विरोध देखने को नहीं मिला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.