इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ इंदौर शहर को पहले नंबर पर लाने के लिए इंदौर नगर निगम के आयुक्त आशीष सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों की ली, जहां साफ- सफाई में लापरवाही की लगातार मिल रही शिकायतयों पर सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई है, साथ ही चेतावनी भी दी है कि काम में यदि लापरवाही बरती गई तो अधिकारी अपना बोरिया बिस्तर बांध कर नौकरी छोड़कर यहां से चले जाएं.
दरअसल इंदौर को चौथी बार स्वच्छता में नंबर वन लाने के लिए इंदौर नगर निगम के आयुक्त आशीष सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है. जिसे लेकर आयोजित निगम की बैठक में निगमायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों को चेताया है कि, अगर मिक्स कचरा टेंचिंग ग्राउंड तक पहुंचा तो ट्रांसफर स्टेशन के सभी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा.
बता दें कि निगमायुक्त, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से नाराज चल रहे हैं. निगमायुक्त को शहर के कई क्षेत्रों से साफ-सफाई में लापरवाही की लगातार शिकायतें मिल रही हैं, जिसके चलते निगमायुक्त ने सभी अधिकारियों को चेतावनी दी कि वह सिर्फ गाड़ियों में बैठकर राउंड ना लें, बल्कि मैदान में उतर कर सफाई की स्थिति का जायजा भी लें.
दरअसल कुछ दिनों बाद इस साल का स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होने वाला है, सर्वेक्षण के तहत इंदौर से जल्दी शहरी विकास मंत्रालय की टीमें शहर में स्वच्छता का आकलन करने पहुंचेगी.