ETV Bharat / state

जीतू सोनी पर किशोर से अप्राकृतिक कृत्य का मामला दर्ज, गिरफ्तारी लेने इंदौर पहुंची मुंबई पुलिस - Jeetu Soni unnatural act

मोस्ट वांटेड जीतू सोनी के खिलाफ मुंबई के एक थाने में किशोर से अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला दर्ज है. इसी सिलसिले में मुंबई के मलाड थाने में पदस्थ एसआई रूपाली के नेतृत्व में आई मुंबई पुलिस की टीम ने कोर्ट की अनुमति से जेल में जीतू सोन की गिरफ्तारी ली. पढ़िए पूरी खबर...

Indore Central Jail
इंदौर सेंट्रल जेल
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 10:39 AM IST

इंदौर। मुंबई की मलाड थाना पुलिस मोस्ट वांटेड जीतू सोनी की गिरफ्तारी लेने इंदौर की सेंट्रल जेल पहुंची है. 64 से अधिक मामलों में अपराधी जीतू सोनी के खिलाफ मुंबई के एक किशोर ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला दर्ज कराया है.

जीतू सोनी की गिरफ्तारी लेने इंदौर पहुंची मुंबई पुलिस

मुंबई के मलाड थाने में पदस्थ एसआई रूपाली के नेतृत्व में आई मुंबई पुलिस की टीम ने कोर्ट की अनुमति से जेल में जीतू सोन की गिरफ्तारी ली. जीतू सोनी को पूछताछ के लिए मुंबई भी ले जाया जा सकता है. फिलहाल जीतू सोनी इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद है.

मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी पर मुंबई में रहने वाले एक किशोर ने अप्राकृतिक कृत्य करने का केस दर्ज कराया था. इसी मामले को लेकर मुंबई पुलिस इंदौर पहुंची और अफसरों को मामले की जानकारी दी और जेल से जीतू की आधिकारिक गिरफ्तारी ली.

16 वर्षीय किशोर का आरोप है कि अक्टूबर 2016 में वो अपनी मां और सौतेले पिता के साथ गरबा देखने इंदौर आया था. वो जीतू की तुकोगंज स्थित होटल में ठहरा था. उसका आरोप है कि जीतू सोनी अपने बाउंसर के साथ आए और परिवार के लोगों को अलग-अलग कमरे में रखा. फिर उसे अश्लील फिल्म दिखाकर अप्राकृतिक कृत्य किया.

इतना ही नहीं इसका वीडियो बनाने के बाद किशोर की मां के साथ भी गलत हरकत की, फिर डरकर वो लोग वापस मुंबई चले गए और फिर किशोर ने मामला दर्ज कराया. जीतू सोनी पर इंदौर में ही 64 से अधिक मामले दर्ज हैं. पिछले दिनों में कई थाना क्षेत्रों की पुलिस ने उससे पूछताछ की थी. त्योहारों की व्यवस्था से निपटने के बाद एक बार फिर जीतू सोनी से पूछताछ का क्रम इंदौर पुलिस शुरू करेगी.

इंदौर। मुंबई की मलाड थाना पुलिस मोस्ट वांटेड जीतू सोनी की गिरफ्तारी लेने इंदौर की सेंट्रल जेल पहुंची है. 64 से अधिक मामलों में अपराधी जीतू सोनी के खिलाफ मुंबई के एक किशोर ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला दर्ज कराया है.

जीतू सोनी की गिरफ्तारी लेने इंदौर पहुंची मुंबई पुलिस

मुंबई के मलाड थाने में पदस्थ एसआई रूपाली के नेतृत्व में आई मुंबई पुलिस की टीम ने कोर्ट की अनुमति से जेल में जीतू सोन की गिरफ्तारी ली. जीतू सोनी को पूछताछ के लिए मुंबई भी ले जाया जा सकता है. फिलहाल जीतू सोनी इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद है.

मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी पर मुंबई में रहने वाले एक किशोर ने अप्राकृतिक कृत्य करने का केस दर्ज कराया था. इसी मामले को लेकर मुंबई पुलिस इंदौर पहुंची और अफसरों को मामले की जानकारी दी और जेल से जीतू की आधिकारिक गिरफ्तारी ली.

16 वर्षीय किशोर का आरोप है कि अक्टूबर 2016 में वो अपनी मां और सौतेले पिता के साथ गरबा देखने इंदौर आया था. वो जीतू की तुकोगंज स्थित होटल में ठहरा था. उसका आरोप है कि जीतू सोनी अपने बाउंसर के साथ आए और परिवार के लोगों को अलग-अलग कमरे में रखा. फिर उसे अश्लील फिल्म दिखाकर अप्राकृतिक कृत्य किया.

इतना ही नहीं इसका वीडियो बनाने के बाद किशोर की मां के साथ भी गलत हरकत की, फिर डरकर वो लोग वापस मुंबई चले गए और फिर किशोर ने मामला दर्ज कराया. जीतू सोनी पर इंदौर में ही 64 से अधिक मामले दर्ज हैं. पिछले दिनों में कई थाना क्षेत्रों की पुलिस ने उससे पूछताछ की थी. त्योहारों की व्यवस्था से निपटने के बाद एक बार फिर जीतू सोनी से पूछताछ का क्रम इंदौर पुलिस शुरू करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.