इंदौर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को मुंबई में कोविड मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के बावजूद 10 से 25 अप्रैल के बीच इस शहर में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैचों के आयोजन का भरोसा है और उसका कहना है कि इतने कम समय में वैकल्पिक स्थल पर बायो-बबल बनाना संभव नहीं होगा. इससे नौ अप्रैल से शुरू होने वाली आईपीएल में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ती जारी रही है. तो वही मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि के बीच 9 अप्रैल से आयोजित होने वाले आईपीएल के मुंबई में होने वाले मैचों को इंदौर में कराने की संभावना बन रही है.
होलकर स्टेडियम में आयोजित किए जा सकते हैं आईपीएल के मैच
वर्तमान में मुंबई में एक खिलाड़ी और मैदानी स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने के बाद चिंताएं बढ़ गई है. सूत्रों के अनुसार मुंबई में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुंबई में होने वाले ने जो को इंदौर और हैदराबाद में कराने पर विचार किया जा रहा है, जिसके चलते इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आईपीएल मैच होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.
...तो इस वजह से बढ़ते कोरोना केस के बाद भी मुंबई से नहीं छिनेगी IPL की मेजबानी, BCCI ने दिए संकेत
अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं
मध्य प्रदेश क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एमपीसीए के अधिकारियों के अनुसार अब तक इंदौर में आईपीएल के मैचों को आयोजित कराने को लेकर किसी भी तरह के आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. वर्तमान में आईपीएल के मैच मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता और अहमदाबाद में होना है. आधिकारिक जानकारी मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट की जा सकेगी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल और वानखेड़े स्टेडियम के 10 कर्मचारियों तथा बीसीसीआई द्वारा नियुक्त किए गए टूर्नामेंट मैनेजमेंट से जुड़े छह सदस्यों को इस घातक वायरस से पॉजिटिव पाया गया है.