इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के ओएसडी आर पंच भाई के अनुसार राज्य सेवा परीक्षा 2019 के परिणाम जारी किए गए हैं. कोर्ट के आदेश को देखते हुए ये परिणाम 87 प्रतिशत पदों के लिए जारी किए गए हैं, जिनकी संख्या 484 है. आरक्षण का मामला कोर्ट में लंबित होने के चलते 13 फ़ीसदी पदों पर नियुक्ति रोकी गई है. परीक्षा परिणाम अलग-अलग पदों के आधार पर जारी किए गए हैं. बता दें कि इस परीक्षा के अभ्यर्थी लंबे समय से परिणाम जारी करने की मांग कर रहे थे.
-
सतना निवासी सुश्री प्रिया पाठक जी ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग 2019 की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर संपूर्ण विंध्य क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
— Rajendra Shukla (@rshuklabjp) December 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं बिटिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं एवं समस्त परिवार एवं स्नेहीजनों को भी बधाई प्रेषित करता हूं।#MPPSCResults pic.twitter.com/fcM0qChKvs
">सतना निवासी सुश्री प्रिया पाठक जी ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग 2019 की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर संपूर्ण विंध्य क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
— Rajendra Shukla (@rshuklabjp) December 27, 2023
मैं बिटिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं एवं समस्त परिवार एवं स्नेहीजनों को भी बधाई प्रेषित करता हूं।#MPPSCResults pic.twitter.com/fcM0qChKvsसतना निवासी सुश्री प्रिया पाठक जी ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग 2019 की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर संपूर्ण विंध्य क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
— Rajendra Shukla (@rshuklabjp) December 27, 2023
मैं बिटिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं एवं समस्त परिवार एवं स्नेहीजनों को भी बधाई प्रेषित करता हूं।#MPPSCResults pic.twitter.com/fcM0qChKvs
मार्च 2021 में हुए एग्जाम : राज्य सेवा परीक्षा 2019 की मुख्य परीक्षा 21 मार्च 2021 से 26 मार्च 2021 तक आयोजित की गई थी. भर्ती परीक्षा कुल 571 पदों के लिए आयोजित की गई थी. जिसमें से 484 पदों के लिए परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं. मुख्य परीक्षा के बाद 9 अगस्त से 19 अक्टूबर तक साक्षात्कार आयोजित किए गए थे. इसके बाद से छात्रों द्वारा परीक्षा परिणाम जल्द जारी किए जाने की मांग की जा रही थी. वहीं आयोग ने परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.
ALSO READ: |
2020 के अभ्यर्थियों को राहत : राज्य सेवा परीक्षा 2019 में डिप्टी कलेक्टर, उप पुलिस अधीक्षक, वाणिज्य कर अधिकारी, नायब तहसीलदार, जिला आबकारी अधिकारी, जिला पंजीयक सहित अन्य पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई है. 2019 राज्य सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी होने के बाद अब 2020 के अभ्यर्थियों के लिए भी रास्ता साफ हो गया है. 2020 परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने भी इस परिणाम के बाद राहत की सांस ली है.