इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 692 पदों के लिए आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई. ये परीक्षा प्रदेश के प्रमुख केंद्रों पर आयोजित की गई. परीक्षा में परीक्षार्थियों को मिले प्रश्नपत्र में व्हाइटनर लगे होने को लेकर छात्रों द्वारा प्रश्न पत्र पर सवाल खड़े किए. कई परीक्षार्थियों को मिले सेट ए के प्रश्नपत्रों के बुकलेट नंबर की जगह व्हाइटनर का प्रयोग किया गया. इस पर कई अभ्यर्थियों ने पर्यवेक्षको से शिकायत की लेकिन आयोग की ओर से इसका कोई निराकरण नहीं किया गया.
एमपी लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन : इस मामले को लेकर गुरुवार को परीक्षार्थियों द्वारा आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया. अभ्यर्थियों ने पेपर लीक और गोपनीयता भंग होने का आरोप लगाकर बुकलेट पर सीरियल नंबर पर लगे बैठक को लेकर शिकायत भी की थी. वहीं आज अभ्यार्थियों ने इसकी शिकायत आयोग मुख्यालय पर पहुंचकर की. अभ्यर्थियों ने बुकलेट पर लगे व्हाइटनर को परीक्षा की गोपनीयता भंग होने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने इसे अनुचित साधनों के प्रयोग की श्रेणी का माना है. अभ्यर्थियों ने आयोग से परीक्षा निरस्त कर फिर प्रक्रिया करने की मांग की है. साथ ही इस मामले की जांच की मांग की है.
MPPSC Controversy : विवादास्पद सवाल पूछने पर पेपर सेटर व मॉडरेटर को ब्लैक लिस्टेड किया
शिकायतों की जांच की जाएगी : आयोग का कहना है कि अभ्यर्थियों द्वारा प्रश्न पत्र को लेकर शिकायत की गई है. आयोग द्वारा उस पूरे मामले में जांच कराएगा. हालांकि आयोग द्वारा कहा जा रहा है कि परीक्षा सही तरीके से आयोजित कराई गई है. इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है. वहीं छात्रों ने आरोप लगाया है कि उनके पास पेपर लीक होने वह परीक्षा में गड़बड़ी के कई सबूत मौजूद हैं. वहीं इसके पहले भी आयुर्वेद परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आ चुका है. MPPSC Exam Controversy, Ayurveda Medical Officer exam, Demand to cancel exam, Protest in Indore