ETV Bharat / state

MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

इंदौर जिले की महू तहसील में सहायक प्राध्यापक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही जल्द नियुक्ति नहीं किेए जाने पर प्रदेश सरकार को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 3:19 PM IST

इंदौर। प्रदेश का राज्यसेवा आयोग चर्चाओं में बना रहता है. कभी अचानक आवेदनों में की गई फीस वृद्धि की वजह से तो कभी नियुक्तियों में होने वाली देरी के चलते. इस बार पीएससी और सरकार के खिलाफ सहायक प्राध्यपक पद पर चयनित अभ्यर्थियो ने मोर्चा खोला है. इन अभ्यार्थियों 2017 में परीक्षा दी थी. जिनका अंतिम चयन की प्रकिया 2018 तक पूरी हो चुकी थी. बावजूद इसके अभी तक इन्हें नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया गया है. जिसके चलते सभी चयनित अभ्यर्थियों प्रदेश की कमलनाथ सरकार से जल्द नियुक्ति की मांग करते हुए जिले की महू तहसील में प्रदर्शन कर रहे हैं.

सहायक प्राध्यापक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन

आंदोलन की चेतावनी

ये अभ्यर्थी पूरे प्रदेश से यहां एकजुट हुए है. इन्होंने सरकार को चेतावनी दी है. अगर उनकी मांगे जल्द नहीं मानी गईं तो वे प्रदेश भर में भीख मांगेगे और अपना मुंडन कराकर सीएम कमलनाथ को बाल सौंपेगे. ये आंदोलन बाबा साहब की जन्मस्थली से शुरु करेंगे और पैदल सीएम आवास तक चलेगा. इस दौरान सीएम समेत राज्यपाल को संविधान की एक प्रति दी जाएगी.

सरकार को प्रतिभा की कद्र नहीं

अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश सरकार अयोग्य लोगों की मांगों पर ध्यान दे रही है. जबकि वे अभ्यर्थी जो पीएससी जैसी परीक्षा उत्तीर्ण करके आएं वे दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. पिछले एक साल से नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे हैं. सरकार को इनकी कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्रियों ने झूठे आश्वसन दिए जिन्हें कुछ समय बाद वे खुद भूल गए.
प्रदेश की उच्च शिक्षा की हालत वैसे ही गंभीर है और ऐसे में पीएससी जैसी परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति में होने वाली देरी,शासन-प्रशासन पर सवाल खड़ा कर देती है.

इंदौर। प्रदेश का राज्यसेवा आयोग चर्चाओं में बना रहता है. कभी अचानक आवेदनों में की गई फीस वृद्धि की वजह से तो कभी नियुक्तियों में होने वाली देरी के चलते. इस बार पीएससी और सरकार के खिलाफ सहायक प्राध्यपक पद पर चयनित अभ्यर्थियो ने मोर्चा खोला है. इन अभ्यार्थियों 2017 में परीक्षा दी थी. जिनका अंतिम चयन की प्रकिया 2018 तक पूरी हो चुकी थी. बावजूद इसके अभी तक इन्हें नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया गया है. जिसके चलते सभी चयनित अभ्यर्थियों प्रदेश की कमलनाथ सरकार से जल्द नियुक्ति की मांग करते हुए जिले की महू तहसील में प्रदर्शन कर रहे हैं.

सहायक प्राध्यापक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन

आंदोलन की चेतावनी

ये अभ्यर्थी पूरे प्रदेश से यहां एकजुट हुए है. इन्होंने सरकार को चेतावनी दी है. अगर उनकी मांगे जल्द नहीं मानी गईं तो वे प्रदेश भर में भीख मांगेगे और अपना मुंडन कराकर सीएम कमलनाथ को बाल सौंपेगे. ये आंदोलन बाबा साहब की जन्मस्थली से शुरु करेंगे और पैदल सीएम आवास तक चलेगा. इस दौरान सीएम समेत राज्यपाल को संविधान की एक प्रति दी जाएगी.

सरकार को प्रतिभा की कद्र नहीं

अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश सरकार अयोग्य लोगों की मांगों पर ध्यान दे रही है. जबकि वे अभ्यर्थी जो पीएससी जैसी परीक्षा उत्तीर्ण करके आएं वे दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. पिछले एक साल से नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे हैं. सरकार को इनकी कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्रियों ने झूठे आश्वसन दिए जिन्हें कुछ समय बाद वे खुद भूल गए.
प्रदेश की उच्च शिक्षा की हालत वैसे ही गंभीर है और ऐसे में पीएससी जैसी परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति में होने वाली देरी,शासन-प्रशासन पर सवाल खड़ा कर देती है.

Intro:एंकर - लोक सेवा आयोग पीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से सहायक प्राध्यापकों के पद पर चयनित अभ्यार्थियों की नियुक्ति नहीं होने के चलते चयनित सभी अभ्यर्थियों द्वारा महू की अंबेडकर प्रतिमा पर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया

Body:वीओ - डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म स्थली पर आज पीएससी द्वारा चयनित सैकड़ों सहायक प्राध्यापक पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को ज्ञापन सौंपा अभ्यर्थियों द्वारा यहां बैठकर शासन की सद्बुद्धि के लिए मुंडन भी कराया सहायक प्राध्यापक पद पर चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि लंबे समय से शासन द्वारा चयन के बावजूद भी उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है पूर्व में भी नियुक्ति के लिए वे शांति मार्च और नियुक्ति जैसे आंदोलन कर चुके हैं परंतु उन्हें केवल आश्वासन ही मिला है वही एक बार फिर नियुक्ति को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा आंदोलन की शुरुआत की गई है

Conclusion:वीओ - सहायक प्राध्यापक पद पर चयनित अभ्यर्थियों द्वारा आज भीमराव अंबेडकर स्मारक महू से संविधान रक्षा यात्रा की शुरुआत की गई यात्रा की शुरुआत के साथ चयनित कई अभ्यर्थियों द्वारा मुंडन भी कराया गया यह सभी अभ्यर्थी आज पैदल भोपाल के लिए रवाना होंगे वही भोपाल पहुंचकर सीएम और राज्यपाल को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपेंगे आंदोलन से जुड़े प्रकाश खातरकर का कहना है कि कई बार हम अपनी मांगों को लेकर सरकार को अवगत करा चुके हैं परंतु हमारी कोई भी सुनवाई नहीं हो रहा है जिसके चलते हमें आंदोलन करना पड़ रहा है परंतु इस बार अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम भोपाल में सभी अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर बैठेंगे और मांगे पूरी नहीं होने तक भूख हड़ताल करेंगे वही रास्ते मे वही रास्ते में से गुजरते हुए लोगों से भीख मांग कर हम अपना गुजारा करेंगे वही मुंडन कराए बालों को मुख्यमंत्री कमलनाथ को भेट करेंगे मुंडन कराने के बाद सभी रैली के रूप में अंबेडकर प्रतिमा से रवाना हुए हैं की यात्रा भोपाल जाकर समाप्त होगी ।


बाईट - प्रकाश खातरकर ( प्रदेश अध्यक्ष सहायक प्रध्यापक संघ )

बाईट - भारती ( चयनित अभ्यर्थी )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.