ETV Bharat / state

Manthan programme DAVV सांसद सुधांशु त्रिवेदी बोले भारत को 2014 में दूसरी आजादी मिली, अमृत काल 2022 से 2047 तक रहेगा - अमृत काल 2022 से 2047 तक रहेगा

इंदौर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय DAVV के ऑडिटोरियम हॉल में गुरुवार को प्रदेश के वैचारिक आंदोलन मंथन में मुख्य वक्ता के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी शामिल हुए. स्वराज के अमृत महोत्सव बेला में आयोजित मंथन कार्यक्रम में भारत का अमृत काल 2022 से 2047 विषय पर डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने अपने विचार रखे. त्रिवेदी ने कहा कि भारत को 16 मई 2014 में दूसरी आजादी मिली. देश में नए सूर्योदय का काल वर्तमान में चल रहा है, जो आने वाले वर्षों में अमृत काल के रूप में तब्दील होगा. यह अमृत काल 2022 से 2047 तक होगा. MP Sudhanshu Trivedi statement, India got second independence in 2014, Amrit Kaal start from 2022

MP Sudhanshu Trivedi statement
सांसद सुधांशु त्रिवेदी बोले
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 5:50 PM IST

इंदौर। सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हम आजादी के 75 वर्षों को 25-25 साल के तीन काल खंडों में विभाजित करें तो समझेंगे कि 1947 से 1972 तक का समय एक अलग दिशा का रहा. वहीं 1972 से 1996 का समय राजनीतिक परिदृश्य से एक उदयकारक साबित हुआ. वहीं 1997 से 2022 के बीच देश ने राजनीतिक रूप में कई परिवर्तन देखे हैं. इसमें मुख्य तौर पर भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी पार्टी के रूप में आम जनों के मानस पटल पर अंकित हुई है.

2014 से अमृत काल शुरू : सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पूर्व में एक भविष्यवाणी की गई थी. इसमें बताया गया था कि 2011 से भारत का एक नया काम शुरू होगा, जो वर्तमान में हम देख रहे हैं. 2014 अमृत काल की उषा की पहली किरण थी. अब यह दिनोंदिन उज्जवल हो रहा है देश. वर्तमान में भारत अपनी शक्ति को वैश्विक तौर पर स्थापित कर चुका है. वर्तमान में भारत सशक्त हो रहा है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि लंदन के ट्रिब्यून अखबार में मोदी सत्ता को भारत की दूसरी आजादी के रूप में बताया था. आज वर्तमान परिदृश्य के आधार पर एक नए युग की शुरुआत हुई है, जिसमें देश के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, उपराष्ट्रपति सहित महत्वपूर्ण पदों पर बैठे सभी लोग आजाद भारत में जन्मे हैं.

राजस्थानः गहलोत सरकार पर जमकर बरसे सुधांशु त्रिवेदी...कहा- कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर

कांग्रेस पार्टी पर जमकर साधा निशाना : सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि वर्तमान में राजनीतिक स्थितियां काफी बदली हैं. कांग्रेस हमेशा से ही कड़े फैसले नहीं ले पाई है. हमने देश के विकास के लिए कई फैसले लिए हैं. चाहे अभिनंदन को वापस लाना हो, सर्जिकल स्ट्राइक हो या देश के सभी तबकों के लिए लिए जाने वाले निर्णय हों. जिसमें जनधन योजना, उज्ज्वला योजना सहित कई ऐसी योजनाएं शामिल हैं, जो लोगों तक पहुंची हैं. हमने वह काम किया जो कांग्रेस कभी सोच भी नहीं पाई थी. देश को सशक्त बनाने के लिए कई कड़े फैसले लिए गए हैं. जिसने हमें वैश्विक पहचान दी है.

इंदौर। सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हम आजादी के 75 वर्षों को 25-25 साल के तीन काल खंडों में विभाजित करें तो समझेंगे कि 1947 से 1972 तक का समय एक अलग दिशा का रहा. वहीं 1972 से 1996 का समय राजनीतिक परिदृश्य से एक उदयकारक साबित हुआ. वहीं 1997 से 2022 के बीच देश ने राजनीतिक रूप में कई परिवर्तन देखे हैं. इसमें मुख्य तौर पर भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी पार्टी के रूप में आम जनों के मानस पटल पर अंकित हुई है.

2014 से अमृत काल शुरू : सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पूर्व में एक भविष्यवाणी की गई थी. इसमें बताया गया था कि 2011 से भारत का एक नया काम शुरू होगा, जो वर्तमान में हम देख रहे हैं. 2014 अमृत काल की उषा की पहली किरण थी. अब यह दिनोंदिन उज्जवल हो रहा है देश. वर्तमान में भारत अपनी शक्ति को वैश्विक तौर पर स्थापित कर चुका है. वर्तमान में भारत सशक्त हो रहा है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि लंदन के ट्रिब्यून अखबार में मोदी सत्ता को भारत की दूसरी आजादी के रूप में बताया था. आज वर्तमान परिदृश्य के आधार पर एक नए युग की शुरुआत हुई है, जिसमें देश के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, उपराष्ट्रपति सहित महत्वपूर्ण पदों पर बैठे सभी लोग आजाद भारत में जन्मे हैं.

राजस्थानः गहलोत सरकार पर जमकर बरसे सुधांशु त्रिवेदी...कहा- कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर

कांग्रेस पार्टी पर जमकर साधा निशाना : सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि वर्तमान में राजनीतिक स्थितियां काफी बदली हैं. कांग्रेस हमेशा से ही कड़े फैसले नहीं ले पाई है. हमने देश के विकास के लिए कई फैसले लिए हैं. चाहे अभिनंदन को वापस लाना हो, सर्जिकल स्ट्राइक हो या देश के सभी तबकों के लिए लिए जाने वाले निर्णय हों. जिसमें जनधन योजना, उज्ज्वला योजना सहित कई ऐसी योजनाएं शामिल हैं, जो लोगों तक पहुंची हैं. हमने वह काम किया जो कांग्रेस कभी सोच भी नहीं पाई थी. देश को सशक्त बनाने के लिए कई कड़े फैसले लिए गए हैं. जिसने हमें वैश्विक पहचान दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.