इंदौर। प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट से सांसद शंकर लालवानी ताई यानि पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन के सपने को पूरा करने में जुट गए हैं. दरअसल सुमित्रा महाजन इंदौर में स्मार्ट सिटी के तहत हेरिजेट सुधारने का काम करना चाहती थीं, अब उस पर शंकर लालवानी काम कराएंगे. बता दें कि शहर के कई ऐतिहासिक धरोहरों को रेनोवेट करने का काम किया जा रहा है और जल्द ही इंदौर शहर को स्मार्ट सिटी बना दिया जायेगा.
जानकारी के मुताबिक, स्मार्ट सिटी के तहत शहर में हेरिटेज सुधारने के काम को जल्दी पूरा किया जाएगा. बता दें कि पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन के कार्यकाल के दौरान ऐतिहासिक इमारतों को रेनोवेट करने का कार्य शुरू किया गया था. इसके लिए सुमित्रा महाजन ने कई बार खुद मौके पर जाकर हो रहे कामों का जायजा लिया था. उस समय बतौर आईडीए अध्यक्ष शंकर लालवानी भी इस अभियान से जुड़े थे और सुमित्रा महाजन के साथ ऐतिहासिक धरोहरों को उनके पुराने स्वरूप में वापस लाने में लगे थे.
स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे काम
इंदौर में स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कामों में सबसे प्रमुख काम नदियों की सफाई और ऐतिहासिक इमारतों को उनके पुराने स्वरूप में लौटाने की है, जिसमें सबसे अधिक महत्वपूर्ण काम शहर का हृदय स्थल माने जाने वाले राजवाड़ा को लेकर है. काम शुरू होने से पहले राजवाड़ा का एक हिस्सा धराशायी हो गया था. वहीं कुछ हिस्से में झुकाव भी शुरू हो गया था. इसके बाद इन इमारतों को सहेजने और संवारने के काम को लेकर गंभीरता दिखाई गई थी.