ETV Bharat / state

ईदगाह हिल्स के बाद इंदौर में खजराना का नाम बदलने की सांसद ने उठाई मांग, कहा- गणेश नगर रखें

देशभर में जगहों के नाम बदलने को लेकर लगातार मांग उठ रही है. अब उसमें इंदौर का नाम भी जुड़ गया है. इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने शहर के खजराना इलाके का नाम बदलकर गणेश नगर रखने की मांग उठाई है. खजराना इलाके में ही इंदौर का प्रसिद्ध गणेश मंदिर है. जिसे खजराना गणेश मंदिर के नाम से जाना जाता है.

There was a demand to change the name of Khajrana
खजराना का नाम बदलने की उठी मांग
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 12:00 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में लगातार धार्मिक क्षेत्रों के नाम बदलेने की मांग उठ रही है. अभी हाल ही में भोपाल के ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक हिल्स करने की मांग उठी है. इस सिलसिले में अब इंदौर का नाम भी जुड़ गया है. इंदौर की प्राचीन धरोहर एवं देश में विख्यात खजराना गणेश मंदिर के इलाके का नाम बदलने की मांग तेज हो गई है. सांसद शंकर लालवानी ने भगवान गणेश के प्रसिद्ध मंदिर के इलाके का नाम खजराना से बदलकर गणेशनगर रखे जाने की मांग उठाई है.

खजराना का नाम बदलने की उठी मांग

खजराना गणेश मंदिर के नाम से जाना जाता है इलाका
इंदौर का खजराना इलाका गणेश मंदिर के कारण विश्व प्रसिद्ध है. इस इलाके को खजराना गणेश मंदिर के नाम से पूरे विश्व में जाना जाता है. इंदौर के सबसे प्रसिद्ध स्थलों में भी सबसे पहले खजराना गणेश मंदिर का ही नाम आता है. इसे लेकर सांसद शंकर लालवानी का कहना है पूरे इलाके को पहचान तो गणेश मंदिर के कारण ही मिली है, लेकिन गणेश मंदिर के बीच खजराना आ जाता है. इंदौर शहर में कई क्षेत्र ऐसे हैं. जो अपने मूल पहचान की जगह किसी और नाम से जाने जाते हैं. इसी तरह प्रसिद्ध गणेश भगवान के मंदिर के बीच मे खजराना आ जाता है, जबकि है वो गणेश नगर. इसलिए वहां के लोग भी चाहते हैं कि इसका नाम गणेश नगर ही किया जाए.

ये भी पढे़ं: शहरों का नाम बदलने पर सियासत तेज, वीडी शर्मा ने कहा- अगर जनता चाहती है तो नाम बदलने चाहिए

खजाना से बना खजराना, अब इलाके का नाम बदलने की उठी मांग
पुराने इतिहासकारों के अनुसार होलकर वंशजों ने इस इलाके में स्थित एक कुएं में अपना खजाना छुपा कर रखा था. जिसके चलते धीरे-धीरे खजाना से खजराना नाम पड़ गया. हालांकि कुछ इतिहासकारों का ये भी मानना है कि यहां स्थित खजराना दरगाह से इलाके का नाम खजराना पड़ा. हालांकि इतिहासकारों के इन दावों में कितनी सच्चाई है ये कहना मुश्किल है.

इंदौर। मध्यप्रदेश में लगातार धार्मिक क्षेत्रों के नाम बदलेने की मांग उठ रही है. अभी हाल ही में भोपाल के ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक हिल्स करने की मांग उठी है. इस सिलसिले में अब इंदौर का नाम भी जुड़ गया है. इंदौर की प्राचीन धरोहर एवं देश में विख्यात खजराना गणेश मंदिर के इलाके का नाम बदलने की मांग तेज हो गई है. सांसद शंकर लालवानी ने भगवान गणेश के प्रसिद्ध मंदिर के इलाके का नाम खजराना से बदलकर गणेशनगर रखे जाने की मांग उठाई है.

खजराना का नाम बदलने की उठी मांग

खजराना गणेश मंदिर के नाम से जाना जाता है इलाका
इंदौर का खजराना इलाका गणेश मंदिर के कारण विश्व प्रसिद्ध है. इस इलाके को खजराना गणेश मंदिर के नाम से पूरे विश्व में जाना जाता है. इंदौर के सबसे प्रसिद्ध स्थलों में भी सबसे पहले खजराना गणेश मंदिर का ही नाम आता है. इसे लेकर सांसद शंकर लालवानी का कहना है पूरे इलाके को पहचान तो गणेश मंदिर के कारण ही मिली है, लेकिन गणेश मंदिर के बीच खजराना आ जाता है. इंदौर शहर में कई क्षेत्र ऐसे हैं. जो अपने मूल पहचान की जगह किसी और नाम से जाने जाते हैं. इसी तरह प्रसिद्ध गणेश भगवान के मंदिर के बीच मे खजराना आ जाता है, जबकि है वो गणेश नगर. इसलिए वहां के लोग भी चाहते हैं कि इसका नाम गणेश नगर ही किया जाए.

ये भी पढे़ं: शहरों का नाम बदलने पर सियासत तेज, वीडी शर्मा ने कहा- अगर जनता चाहती है तो नाम बदलने चाहिए

खजाना से बना खजराना, अब इलाके का नाम बदलने की उठी मांग
पुराने इतिहासकारों के अनुसार होलकर वंशजों ने इस इलाके में स्थित एक कुएं में अपना खजाना छुपा कर रखा था. जिसके चलते धीरे-धीरे खजाना से खजराना नाम पड़ गया. हालांकि कुछ इतिहासकारों का ये भी मानना है कि यहां स्थित खजराना दरगाह से इलाके का नाम खजराना पड़ा. हालांकि इतिहासकारों के इन दावों में कितनी सच्चाई है ये कहना मुश्किल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.