इंदौर। 'तांडव' वेब सीरीज को लेकर देश में एक और जहां विरोध प्रदर्शन चल रहा है. वहीं कई जनप्रतिनिधियों द्वारा भी इस वेब सीरीज पर बैन लगाए जाने की मांग उठने लगी है. इंदौर सांसद शंकर लालवानी सहित बीजेपी विधायकों ने भी इस वेब सीरीज को बैन करने की मांग की है. इस तरह के कंटेंट के लिए सेंसर बोर्ड बनाए जाने की भी मांग उठाई है.
'तांडव' वेब सीरीज को लेकर इंदौर सांसद ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में संसद में यह मुद्दा उठेगा और इस तरह की वेब सीरीज के कंटेंट को लेकर कानून भी बनाया जाएगा. वहीं इंदौर से विधायक और पूर्व महापौर ने भी वेब सीरीज के कंटेंट पर आपत्ति जताते हुए इसे बैन करने की मांग की है.
संसद में बजट सत्र के दौरान उठेगा मुद्दा
इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगातार आ रहे इस प्रकार के कंटेंट को लेकर कहा है कि आने वाले बजट सत्र के दौरान इस मुद्दे को उठाया जाएगा. जल्द ही इस प्रकार के प्लेटफार्म भी अब सेंसर बोर्ड के दायरे में होंगे. इन पर सेंसर बोर्ड जैसी एक स्वतंत्र समिति के माध्यम से निगरानी की जाएगी. शंकर लालवानी ने इस प्रकार के कंटेंट पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार के कंटेंट्स से किसी भी धर्म की धार्मिक भावनाओं का अपमान नहीं होना चाहिए.
भाजपा विधायक ने भी जताई आपत्ति-वेब सीरीज को बैन करने की रखी मांग
इंदौर से बीजेपी विधायक और पूर्व महापौर मालिनी गौड़ ने भी इस वेब सीरीज के कंटेंट पर आपत्ति जताई है. कहा है कि इस प्रकार के वेब सीरीज से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं. इसलिए इन वेब सीरीज पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए. कुछ दिनों पहले ही महापौर मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य गौड ने इंदौर में एक शो पर भी आपत्ति जताई थी.
पढ़ें:'तांडव' वेब सीरीज का बीजेपी ने किया विरोध,प्रतिबंधित करने की मांग
'तांडव' वेब सीरीज को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. वहीं इंदौर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा वेब सीरीज के पोस्टरों को जलाया गया है. साथ ही वेब सीरीज के निर्माता और उसमें अभिनय करने वाले सभी लोगों पर एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी भी की जा रही है. वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तांडव पर वैधानिक कार्रवाई की बात कही है.