ETV Bharat / state

पानी-पानी मध्यप्रदेश, खरगोन में 36 घंटे से बारिश जारी, बड़नगर में हेलिकॉप्टर से 300 लोगों का रेस्क्यू, मोर्चे पर NDRF-SDRF की टीम - उज्जैन बारिश अपडेट

MP Weather Report: एमपी के बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार कई जिलों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. कई गांवों में बाढ़ की स्थिति है. उज्जैन में शिप्रा नदी उफान पर है. इंदौर से एक वीडियो भी सामने आया है. जहां दो लोग पानी में बह गए, हालांकि उन्हें बचा लिया. ऐसे में ETV Bharat पूरे प्रदेश में बारिश से बने हालात पर नजर बनाए हुए हैं. देखें ये खास रिपोर्ट

MP Heavy Rain
बारिश से बेहाल मध्यप्रदेश
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 17, 2023, 9:11 PM IST

मध्यप्रदेश में तेज बारिश से हाल बेहाल

इंदौर। कुछ वक्त पहले मध्यप्रदेश में बनते सूखे के हालात के बीच इंद्र देव मेहरबान से हो गए हैं. आलम ये है कि बादलों ने प्रदेश में बारिश की झड़ी लगा दी है. इंदौर, उज्जैन, बैतूल, भोपाल, जबलपुर समेत प्रदेश के कई संभाग में लगातार बारिश से बने हालात ने इलाकों को जलमग्न कर दिया है. कोई पानी में बह रहा है, तो किसी का हवाई जहाज के सहारे रेस्क्यू किया जा रहा है. देखें पूरे एमपी से ETV Bharat की बारिश की खास रिपोर्ट....

इंदौर में बारिश से हाल: इंदौर में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. अब इसके परिणाम भी देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के जेल रोड पर परसों पुराना पेड़ अचानक से गिर गया जिसके कारण पूरा रोड जाम हो गया. फिलहाल, किसी तरह की कोई जनहानि इस पूरे घटनाक्रम में घटित नहीं हुई है. चंदन नगर क्षेत्र में एक पुलिया पर से तेज रफ्तार तरीके से पानी निकल रहा है और उसको पार करते वाहन चालक भी कैद हुए हैं. फिलहाल, जिस तरह से पेड़ गिरा उसके कारण आसपास के इलाकों की लाइट कई घंटे से गुल है.इसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तो शहर में बारिश का दौर इस कदर जारी है, कि इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में जहां जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है. हालांकि रविवार को सुबह बारिश शांत हुई है.

MP heavy Rain
शहर के निचले इलाकों में घुसा पानी

खौफनाक वीडियो आया सामने: इंदौर के बाणगंगा इलाके से भी एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. जहां दो युवक तेज बहाव में बह गए. हालांकि उस दौरान मौजूद लोगों ने उन्हें बचा लिया. इंदौर में बीते रात हुई तेज बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. रविवार को सुबह से शहर में बारिश थम सी गई है, जो थोड़ी राहत देने वाली है.

Indore Rain
इंदौर के बाणगंगा इलाके में बारिश की वजह से पेड़ गिर गया

उज्जैन में शिप्रा का जलस्तर बढ़ता जा रहा है: उज्जैन में भी लगातार शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. बड़नगर में चामला नदी उफान होने के कारण तीन लोगों का रेस्क्यू किया गया. तीनों लोगों का रेस्क्यू हेलीकॉप्टर के द्वारा किया गया है. उज्जैन प्रशासन ने पुणे से हेलीकॉप्टर मंगवा कर रिसीव करवाया. इसमें गर्भवती महिला और दो लोगों को लेकर हेलीकॉप्टर इंदौर पहुंचा है. वहीं पूरे बड़नगर तहसील में 300 लोगों का रेस्क्यू किया गया है.

इसके अलावा बड़नगर तहसील के पास डंगवाड़ा गांव में अभी भी 50 लोग फंसे हुए हैं. इनका रेस्क्यू एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम कर रही है. जिले के अधिक गांव बाढ़ की चपेट में है और रहस्यवारों में रहने वाले लोगों के लिए महाकाल प्रबंधन समिति की ओर से भोजन की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें...

बैतूल में मूसलाधार बारिश, नदी नाले उफान पर: जिले के आमला इलाके में मूसलाधार बारिश ने एक ओर जहां पूरे जिले को तरबतर कर दिया है. वहीं कहीं-कहीं यह बारिश खासा नुकसान भी पहुंचा रही है. भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. इसके चलते लोगों और वाहनों के बहने की घटनाएं भी हो रही है. क्षेत्र में एक ऑटो सवारियों सहित बह गया था. इस घटना के बाद ही तलाशी अभियान चला.

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल ही मौके पर पहुंच गई थी. वहीं, सूचना मिलने पर आज सुबह से एसडीआरएफ की टीम ने भी तलाशी अभियान चलाया. घंटों की मशक्कत के बाद आज नदी से दो लोगों के शव और ऑटो बरामद करने में सफलता हासिल हुई है. ऑटो में सवार दो अन्य लोगों की तलाशी अभी जारी है.

MP heavy Rain Latest news
पानी में बहा ऑटो रेस्क्यू किया

ग्राम नरेरा के मैसू पटेल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि देहलवाड़ा गांव के पास ऑटो (क्रमांक MP-48/R-1419) मिला है. वहीं मालेगांव के पास एक व्यक्ति का शव मिला है. इसकी पहचान रामसिंह विश्वकर्मा (निवासी मुआरिया) के रूप में की गई है. इसके बाद दूसरे व्यक्ति का शव गोलढाना के पास मिला है. दूसरे व्यक्ति की शिनाख्त इमरत पंद्राम के रूप में हुई है. यह भी मुआरिया गांव का रहने वाला है. बोरदेही थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे का कहना है - शेष लोगों की तलाश जारी है.

खरगोन में पिछले 36 घंटे से बारिश जारी: मध्यप्रदेश के खरगोन मे बीते 36 घंटे से हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे मे नर्मदा नदी उफान पर आई. बड़वाह से गुजरने वाले इंदौर इच्छापुर मार्ग पर पुलिया पर पानी आ गया. इससे प्रशासनिक आमले ने मैदान संभालते हुए आवाजही बंद कर दी. बड़वाह मे लगातार हो रही बारिश से जिले मे बाढ़ के हालत है. इसी कारण ओंकारश्वर बांध का जल स्तर बढ़ने से ओंकारश्वर बांध के सभी गेट खोल दिए.

MP Indore Rain
बारिश के बाद जलभराव का एरियल शॉट

बांध के सभी गेट खोलने से नर्मदा नदी उफान पर आ गई. नर्मदा नदी ने अपना रोद्र रूप दिखाते हुए. इंदौर इच्छापुर मर बड़वाह के नावघाट खेड़ी मे पुल पर पानी चढ़ गया. प्रशासनिक आमले ने मैदान संभालते हुए. आवाजाही बंद कर निचली बस्तियों मै अलर्ट जारी कर दिया है.

मध्यप्रदेश में तेज बारिश से हाल बेहाल

इंदौर। कुछ वक्त पहले मध्यप्रदेश में बनते सूखे के हालात के बीच इंद्र देव मेहरबान से हो गए हैं. आलम ये है कि बादलों ने प्रदेश में बारिश की झड़ी लगा दी है. इंदौर, उज्जैन, बैतूल, भोपाल, जबलपुर समेत प्रदेश के कई संभाग में लगातार बारिश से बने हालात ने इलाकों को जलमग्न कर दिया है. कोई पानी में बह रहा है, तो किसी का हवाई जहाज के सहारे रेस्क्यू किया जा रहा है. देखें पूरे एमपी से ETV Bharat की बारिश की खास रिपोर्ट....

इंदौर में बारिश से हाल: इंदौर में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. अब इसके परिणाम भी देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के जेल रोड पर परसों पुराना पेड़ अचानक से गिर गया जिसके कारण पूरा रोड जाम हो गया. फिलहाल, किसी तरह की कोई जनहानि इस पूरे घटनाक्रम में घटित नहीं हुई है. चंदन नगर क्षेत्र में एक पुलिया पर से तेज रफ्तार तरीके से पानी निकल रहा है और उसको पार करते वाहन चालक भी कैद हुए हैं. फिलहाल, जिस तरह से पेड़ गिरा उसके कारण आसपास के इलाकों की लाइट कई घंटे से गुल है.इसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तो शहर में बारिश का दौर इस कदर जारी है, कि इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में जहां जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है. हालांकि रविवार को सुबह बारिश शांत हुई है.

MP heavy Rain
शहर के निचले इलाकों में घुसा पानी

खौफनाक वीडियो आया सामने: इंदौर के बाणगंगा इलाके से भी एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. जहां दो युवक तेज बहाव में बह गए. हालांकि उस दौरान मौजूद लोगों ने उन्हें बचा लिया. इंदौर में बीते रात हुई तेज बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. रविवार को सुबह से शहर में बारिश थम सी गई है, जो थोड़ी राहत देने वाली है.

Indore Rain
इंदौर के बाणगंगा इलाके में बारिश की वजह से पेड़ गिर गया

उज्जैन में शिप्रा का जलस्तर बढ़ता जा रहा है: उज्जैन में भी लगातार शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. बड़नगर में चामला नदी उफान होने के कारण तीन लोगों का रेस्क्यू किया गया. तीनों लोगों का रेस्क्यू हेलीकॉप्टर के द्वारा किया गया है. उज्जैन प्रशासन ने पुणे से हेलीकॉप्टर मंगवा कर रिसीव करवाया. इसमें गर्भवती महिला और दो लोगों को लेकर हेलीकॉप्टर इंदौर पहुंचा है. वहीं पूरे बड़नगर तहसील में 300 लोगों का रेस्क्यू किया गया है.

इसके अलावा बड़नगर तहसील के पास डंगवाड़ा गांव में अभी भी 50 लोग फंसे हुए हैं. इनका रेस्क्यू एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम कर रही है. जिले के अधिक गांव बाढ़ की चपेट में है और रहस्यवारों में रहने वाले लोगों के लिए महाकाल प्रबंधन समिति की ओर से भोजन की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें...

बैतूल में मूसलाधार बारिश, नदी नाले उफान पर: जिले के आमला इलाके में मूसलाधार बारिश ने एक ओर जहां पूरे जिले को तरबतर कर दिया है. वहीं कहीं-कहीं यह बारिश खासा नुकसान भी पहुंचा रही है. भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. इसके चलते लोगों और वाहनों के बहने की घटनाएं भी हो रही है. क्षेत्र में एक ऑटो सवारियों सहित बह गया था. इस घटना के बाद ही तलाशी अभियान चला.

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल ही मौके पर पहुंच गई थी. वहीं, सूचना मिलने पर आज सुबह से एसडीआरएफ की टीम ने भी तलाशी अभियान चलाया. घंटों की मशक्कत के बाद आज नदी से दो लोगों के शव और ऑटो बरामद करने में सफलता हासिल हुई है. ऑटो में सवार दो अन्य लोगों की तलाशी अभी जारी है.

MP heavy Rain Latest news
पानी में बहा ऑटो रेस्क्यू किया

ग्राम नरेरा के मैसू पटेल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि देहलवाड़ा गांव के पास ऑटो (क्रमांक MP-48/R-1419) मिला है. वहीं मालेगांव के पास एक व्यक्ति का शव मिला है. इसकी पहचान रामसिंह विश्वकर्मा (निवासी मुआरिया) के रूप में की गई है. इसके बाद दूसरे व्यक्ति का शव गोलढाना के पास मिला है. दूसरे व्यक्ति की शिनाख्त इमरत पंद्राम के रूप में हुई है. यह भी मुआरिया गांव का रहने वाला है. बोरदेही थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे का कहना है - शेष लोगों की तलाश जारी है.

खरगोन में पिछले 36 घंटे से बारिश जारी: मध्यप्रदेश के खरगोन मे बीते 36 घंटे से हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे मे नर्मदा नदी उफान पर आई. बड़वाह से गुजरने वाले इंदौर इच्छापुर मार्ग पर पुलिया पर पानी आ गया. इससे प्रशासनिक आमले ने मैदान संभालते हुए आवाजही बंद कर दी. बड़वाह मे लगातार हो रही बारिश से जिले मे बाढ़ के हालत है. इसी कारण ओंकारश्वर बांध का जल स्तर बढ़ने से ओंकारश्वर बांध के सभी गेट खोल दिए.

MP Indore Rain
बारिश के बाद जलभराव का एरियल शॉट

बांध के सभी गेट खोलने से नर्मदा नदी उफान पर आ गई. नर्मदा नदी ने अपना रोद्र रूप दिखाते हुए. इंदौर इच्छापुर मर बड़वाह के नावघाट खेड़ी मे पुल पर पानी चढ़ गया. प्रशासनिक आमले ने मैदान संभालते हुए. आवाजाही बंद कर निचली बस्तियों मै अलर्ट जारी कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.