ETV Bharat / state

इंदौर एयरपोर्ट पर नकली टिकट के साथ दो गिरफ्तार, ई-टिकट दिखाकर पहुंच गए थे अंदर, CRPF की नजरों से नहीं बच सके

Two person arrest with fake tickets at Indore airport: इंदौर एयरपोर्ट पर दो युवक नकली टिकट के साथ गिरफ्तार किए गए हैं. इन दोनों युवकों के पास जम्मू का नकली टिकट मिला है.दोनों युवक ई टिकट दिखाकर अंदर घुस गए थे लेकिन CRPF के जवानों को संदेह होने पर दोनों को पकड़ लिया गया.पुलिस मामले की जांच में जुटी है लेकिन सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरुर उठ रहे हैं.

mp news
इंदौर का देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 5:30 PM IST

इंदौर। इंदौर जैसे एयरपोर्ट पर दो युवक नकली ई-टिकट दिखाकर अंदर घुस गए. सीआरपीएफ के जवानों को संदेह होने पर दोनों को पकड़ लिया गया. इन दोनों युवकों के पास जम्मू जाने का नकली ई टिकट मिला है. सख्त चेकिंग व्यवस्था होने के बावजूद दोनों एयरपोर्ट के अंदर पहुंच गए थे.जैसे ही पुलिस और एयरपोर्ट प्रशासन को जानकारी मिली तो उनके हाथ-पांव फूल गए.

कैसे घुसे एयरपोर्ट के अंदर: इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर दो युवक आसानी से अंदर घुस गए.इन दोनों युवकों ने मोबाइल पर ई टिकट दिखाया और बड़ी आसानी से एंट्री कर ली. इन दोनों के पास मोबाइल में जम्मू जाने का टिकट था.अंदर घुसने तक किसी को पता ही नहीं चला कि इनके पास नकली टिकट है.

कैसे पकड़े गए आरोपी: एयरपोर्ट में अंदर पहुंचने के बाद एक युवक थोड़ी देर के बाद बाहर जाने की कोशिश कर रहा था. सीआरपीएफ जवानों की नजर पड़ने पर उन्हें संदेह हुआ. जवानों दोनों को एयरलाइन काउंटर पर लेकर पहुंचे और उनकी टिकट चेक की गई. तब जांच में पता चला कि उनके जम्मू जाने के टिकट नकली हैं.इस नाम से कोई भी टिकट बना ही नहीं था.

कौन हैं दोनों युवक: नकली टिकट की जानकारी लगने के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया.सीआरपीएफ ने दोनों युवकों को एरोड्रम पुलिस के हवाले कर दिया.इधर पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है. एरोड्रम थाने के उप निरीक्षक हरि सिंह मरावी ने बताया कि पकड़े गए एक आरोपी का नाम अभिषेक कनेरिया है और वह राजेंद्र कॉलोनी धार का रहने वाला है. पुलिस ने उसके एक और साथी को पकड़ा है लेकिन उसके नाम का खुलासा नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि दोनों से पूछताछ चल रही है. ये दोनों गेट नंबर एक से इंडिगो एयरलाइन का जम्मू का ई टिकट मोबाइल में दिखाकर अंदर घुसे थे.

सुरक्षा पर सवाल: वैसे तो किसी भी एयरपोर्ट में एंट्री करना इतना आसान नहीं है लेकर इंदौर एयरपोर्ट पर नकली टिकट के साथ घुसे दो युवकों ने यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर उठा दिए हैं.अब भले ही पुलिस इन दोनों युवकों की प्रोफाइल खंगाल रही है लेकिन यहां की व्यवस्थाओं की पोल जरूर खुल गई है.

ये भी पढ़ें:

इंदौर। इंदौर जैसे एयरपोर्ट पर दो युवक नकली ई-टिकट दिखाकर अंदर घुस गए. सीआरपीएफ के जवानों को संदेह होने पर दोनों को पकड़ लिया गया. इन दोनों युवकों के पास जम्मू जाने का नकली ई टिकट मिला है. सख्त चेकिंग व्यवस्था होने के बावजूद दोनों एयरपोर्ट के अंदर पहुंच गए थे.जैसे ही पुलिस और एयरपोर्ट प्रशासन को जानकारी मिली तो उनके हाथ-पांव फूल गए.

कैसे घुसे एयरपोर्ट के अंदर: इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर दो युवक आसानी से अंदर घुस गए.इन दोनों युवकों ने मोबाइल पर ई टिकट दिखाया और बड़ी आसानी से एंट्री कर ली. इन दोनों के पास मोबाइल में जम्मू जाने का टिकट था.अंदर घुसने तक किसी को पता ही नहीं चला कि इनके पास नकली टिकट है.

कैसे पकड़े गए आरोपी: एयरपोर्ट में अंदर पहुंचने के बाद एक युवक थोड़ी देर के बाद बाहर जाने की कोशिश कर रहा था. सीआरपीएफ जवानों की नजर पड़ने पर उन्हें संदेह हुआ. जवानों दोनों को एयरलाइन काउंटर पर लेकर पहुंचे और उनकी टिकट चेक की गई. तब जांच में पता चला कि उनके जम्मू जाने के टिकट नकली हैं.इस नाम से कोई भी टिकट बना ही नहीं था.

कौन हैं दोनों युवक: नकली टिकट की जानकारी लगने के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया.सीआरपीएफ ने दोनों युवकों को एरोड्रम पुलिस के हवाले कर दिया.इधर पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है. एरोड्रम थाने के उप निरीक्षक हरि सिंह मरावी ने बताया कि पकड़े गए एक आरोपी का नाम अभिषेक कनेरिया है और वह राजेंद्र कॉलोनी धार का रहने वाला है. पुलिस ने उसके एक और साथी को पकड़ा है लेकिन उसके नाम का खुलासा नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि दोनों से पूछताछ चल रही है. ये दोनों गेट नंबर एक से इंडिगो एयरलाइन का जम्मू का ई टिकट मोबाइल में दिखाकर अंदर घुसे थे.

सुरक्षा पर सवाल: वैसे तो किसी भी एयरपोर्ट में एंट्री करना इतना आसान नहीं है लेकर इंदौर एयरपोर्ट पर नकली टिकट के साथ घुसे दो युवकों ने यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर उठा दिए हैं.अब भले ही पुलिस इन दोनों युवकों की प्रोफाइल खंगाल रही है लेकिन यहां की व्यवस्थाओं की पोल जरूर खुल गई है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.