इंदौर। फिल्म अभिनेता विक्की कौशल (vicky kaushal bike ride) ने अभिनेत्री सारा अली खान को पिछले दिनों बाइक पर इंदौर की सैर कराई थी. लेकिन इसे लेकर वो झलमे में फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल, जिस बाइक पर दोनों घुमे थे, उसका नबंर फर्जी निकला है. अब इस नबंर के असली मालिक ने थाने में शिकायत कर दी है.
वायरल फोटो से हुआ खुलासा
बता दें कि अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान शहर में ही हैं. फिल्म की शूटिंग (Luka chhupi 2 shooting in indore) के दौरान विक्की का सारा (sara ali khan with vicky kaushal ) को बाइक पर बैठाकर घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो को जब इंदौर के एरोड्रम इलाके में रहने वाले जय सिंह यादव ने देखा तो वे चौंक गए. क्योंकि उनकी स्कूटी का नंबर विक्की की बाइक पर लगा था. इसके बाद जय सिंह यादव ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है.
परेशान हैं स्कूटी मालिक
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद स्कूटी मालिक जय सिंह यादव परेशान हो गए. उन्होंने बताया कि उन्हें तो इस बारे में कुछ खबर ही नहीं है. यादव ने बताया कि एमपी-09 यूएल 4872 उनकी ही स्कूटर का नंबर है. ये गाड़ी उन्होंने एरोड्रम स्थित शोरूम से 25 मई 2018 को खरीदी थी.
'दुर्घटना होने पर कौन लेगा जिम्मेदारी'
यादव को जब फिल्म मेकर द्वारा की गई नंबर की इस 'हेराफेरी का पता चला तो वे भी चौंक गए. उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. फिल्म वालों कैसे उनकी स्कूटी का नंबर बाइक पर लगाया. वही फरियादी ने यह सवाल भी उठाया कि यदि उस गाड़ी से कुछ घटना-दुर्घटना हो गई तो कौन जिम्मेदार होगा.
नबंर का हुआ गलत इस्तेमाल- आरटीओ
वही इंदौर आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी के मुताबिक़ यह कृत्य बिलकुल गलत है , किसी भी वाहन का नंबर कोई अन्य व्यक्ति चाह कर भी उपयोग नहीं कर सकता , चाहे वाहन स्वामी खुद की सहमति भी प्रदान कर दें. उन्होंने कहा कि मामले कि जानकारी मिली है, विस्तृत जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
दो गाड़ियों पर एक नबंर होना गलत- पुलिस कमीश्नर
वही इस पूरे मामले की जानकारी इंदौर कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा के पास भी पहुंची है. उन्होंने भी कहा कि यह असल में गलत कृत्य है. एक नंबर पर दो वाहन का उपयोग नहीं किया जा सकता है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल अब देखना होगा कि हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण इंदौर पुलिस इस पूरे मामले में किस तरह की कार्रवाई करती है.
लुका छुपी 2 की शूटिंग (Luka chhupi 2 shooting in indore)
बता दें कि फिल्म अभिनेता विक्की कौशल और सारा अली खान इंदौर में है और लगातार अपनी फिल्म लुका छुपी 2 की शूटिंग कर रहे हैं. बीते दिनों फिल्म के सीन को शूट करने के लिए सड़को पर विक्की कौशल सारा अली खाना को बाइक पर बैठकर निकलते नजर आएं थे, जिसकी फोटो काफी वायरल हुई थी. वहीं इंदौर के कई अन्य जगहों पर भी फिल्म की शूटिंग की जा रही है.