इंदौर। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुरुवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर पहुंची थीं. लेकिन अचानक लखनऊ जाने के कारण उन्होंने इंदौर काे कार्यक्रम निरस्त कर दिया और वे इंदौर एयरपोर्ट पर आकर लखनऊ के लिए वापस रवाना हो गईं.
लेट होने के कारण निरस्त किया कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शहर में एक निजी समारोह में शामिल होने पहुंची थीं. लेकिन उन्हें इंदौर पहुंचने में देरी हो गई. इस कारण उन्होंने स्थानीय कार्यक्रम को अचानक टाल दिया. 12:30 बजे लखनऊ पहुंचने की अनिवार्यता के कारण वे इंदौर एयरपोर्ट से ही लखनऊ के लिए रवाना हो गईं. वे करीब 11.30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंची थीं. लेकिन इंदौर में कार्यक्रम में शामिल होने के कारण वे 12:30 बजे लखनऊ नहीं पहुंच पाती. देरी की आशंका के चलते उन्होंने कार्यक्रम रद्द कर दिया.
एयरपोर्ट पर अधिकारियों से की मुलाकात
राज्यपाल आनंदी बन एयरपोर्ट पर ही कुछ देर रुकी. और फिर लखनऊ के लिए रवाना हो गईं. इंदौर एयरपोर्ट पर संभागायुक्त आईजी और कलेक्टर भी आए. इस दौरान राज्यपाल ने कई गणमान्य लोगों से सौजन्य भेंट भी की.
पढ़ें- उमरिया पहुंची राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, तीन दिन तक बांधवगढ़ नेशनल पार्क में रहेंगी प्रवास पर
बांधवगढ़ में निजी प्रवास पर थीं राज्यपाल
7 दिसंबर को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल अपने बेटे और बहू के साथ उमरिया पहुंची थीं. वहां से वे तीन दिन के निजी प्रवास पर बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के लिए रवाना हुई थीं.