इंदौर। इंदौर में कथा कर रहे अनिरुद्ध आचार्य महाराज के वृंदावन स्थित आश्रम में एक धमकी भरा पत्र मिला है. इस पत्र के मिलने के बाद से ही मध्यप्रदेश सरकार अलर्ट मोड में है. राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अनिरुद्ध आचार्य महाराज को सुरक्षा देने की बात कही है. इसके साथ ही धमकी भरे पत्र के मामले में जांच के आदेश भी दिए हैं. बताया जा रहा है कि इस मामले में एमपी में रिपोर्ट दर्ज होगी. बता दें पत्र में अनिरुद्धाचार्य से 1 करोड़ के राशि की मांग की गई है. जिसे न देने पर आश्रम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.
जानें क्या लिखा है पत्र में: दरअसल कथा वाचक अनिरुद्ध आचार्य महाराज को हाल ही में एक पत्र के जरिए धमकियां दी गई हैं. यह धमकी एक हस्तलिखित पत्र के माध्यम से दी गई है. जिसमें कहा गया है कि हम लोग तुम्हें बर्बाद करने और तुम्हारे आश्रम को बम से उड़ाने के लिए वृंदावन आए थे. हमारी डिमांड एक करोड़ की है. जिसे 1 सप्ताह के अंदर देना होगा. धमकी भरे पत्र में कहा गया है कि आप के पंडाल में 40 या 50 लोगों की मौत हो, पूरे भारत में आपका नाम मिट्टी में मिल जाए, यह सब आपके हाथ में है. जब आप इंदौर में कथा सुना रहे होंगे, तब आपके पास अपनी फैमिली के अशुभ समाचार आएंगे, तो आपके पास पछतावे के अलावा कुछ नहीं होगा. अगर आप पुलिस या कोई और चालाकी करने की कोशिश करेंगे तो इसका हर्जाना भरना पड़ेगा.
इससे जुड़ी कुछ खबरें यहां पढ़ें |
राज्य सरकार ने दी सुरक्षा: इतना ही नहीं धमकी भरे पत्र में कहा गया है कि लेटर पढ़ने के बाद गेट पर राधे लिख देना. हमारे जो 5 आदमी हैं वे आपके ऊपर और आपकी फैमिली पर नजर रखे हुए हैं. बंब और हथियारों से लैस आपको मारना कोई बड़ी बात नहीं है. हमें पता है कि आप रात को कितने बजे सोते हैं और कितने बजे सुबह उठते हो. आए दिन कहां-कहां जाते हो. जब 1 करोड़ रुपए आपके पास हो जाएं तो गेट में जहां राधे-राधे लिखा हुआ है. वहीं हरे कृष्ण लिख देना तो हमारे आदमी समझ जाएंगे कि पैसा आपके पास आ गया है. बाकी अगले पत्र में उल्लेख किया जाएगा. आगे पत्र में आतंकी संगठन भारत लिखा हुआ है. इसके अलावा पत्र में भेजने वाले का नाम कोई संजय पटेल बताया गया है. जो महाराष्ट्र के पनवेल में कृष्ण नगर मंडी के 585 सेक्टर का निवासी बताया गया है, हालांकि प्रथम दृष्टया पत्र ही फर्जी प्रतीत हो रहा है, लेकिन इस मामले में राज्य सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए महाराज को सुरक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही संबंधित मामले में जांच के आदेश दिए हैं, क्योंकि कथा इंदौर में जारी है. इस लेटर के सामने आने के बाद गृहमंत्री ने इंदौर पहुंचकर अनिरुद्धाचार्य से मुलाकात की. इस दौरान गृहमंत्री ने कहा सरकार के संज्ञान में यह मामला आया है. मामले में जांच के बाद कार्रवाई होगी. फिलहाल उन्हें सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की गई है. साथ ही गृहमंत्री ने कहा है कि इस मामले में एमपी में रिपोर्ट दर्ज होगी.