नई दिल्ली/ इंदौर (IANS)। मध्य प्रदेश में चुनाव के लिए मात्र 4 दिन बचे हैं. 17 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतों की गणना होगी. ऐसे में भारत में चुनाव किस तरह से लड़ा जाता है और भारत ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल होने का दावा करने वाली भाजपा कैसे चुनाव लड़ती है, कैसे चुनावी अभियान चलाती है, इस बात का अनुभव लेने और प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त करने के लिए जापान, ऑस्ट्रेलिया और तंजानिया का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 14 और 15 नवंबर को मध्य प्रदेश के इंदौर का दौरा करेगा.
'भाजपा को जानो' अभियान चुनाव का अनुभव लेने आ रहा विदेशी दल: 'भाजपा को जानो' अभियान के अंतर्गत पार्टी के चुनाव अभियान का अनुभव लेने और प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त करने के लिए इंदौर जा रहे विदेशी राजनयिकों की तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में भारत में जापान के दूतावास की द्वितीय सचिव मयूमी त्सुबाकिमोतो, भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के द्वितीय सचिव माइकल रीस और भारत में तंजानिया के उच्चायोग कांसुलर मामले से जुड़े अधिकारी बाज़िल एम. लियाकिनाना शामिल हैं.
पहले इन देशों का प्रतिनिधिमंडल चुनावों में कर चुका है दौरा: आपको बता दें कि वर्ष 2022 में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हुए विधान सभा चुनाव के दौरान इसी अभियान के अंतर्गत नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, डेनमार्क और सिंगापुर के राजनयिक मिशनों के प्रतिनिधियों ने दोनों राज्यों का दौरा किया था.
ये भी पढ़ें: |
भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर 6 अप्रैल 2022 को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'भाजपा को जानो' अभियान की शुरूआत की थी, जिसके तहत भारत में तैनात विदेशी राजनयिकों के साथ और विदेशी राजनीतिक दलों एवं नेताओं के साथ संवाद कर पार्टी उन्हें भाजपा के इतिहास, संघर्ष, सफलता, विचारधारा और देश एवं समाज के प्रति दिए गए योगदान के बारे में विस्तार से बताती है.