ETV Bharat / state

इंदौर: माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वीं की परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य होगा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ - Evaluation of 12th Board Copies in Indore

प्रदेश में 12वीं बोर्ड के बचे हुए विषयों की परीक्षा होने के बाद उनकी कॉपियों के मूल्यांकन का काम शुरू हो गया है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कॉपियां जांची जा रही हैं.

indore
indore
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 1:57 PM IST

इंदौर। लॉकडाउन के चलते प्रदेश में 12वीं की परीक्षाओं को निरस्त किया गया था, कोरोना महामारी के दौरान परीक्षाएं निरस्त की गई थी. वहीं प्रदेश सरकार ने 9 जून से 16 जून तक 12वीं कक्षा की परीक्षा में शेष परीक्षाएं कराई थी. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कराई गई 12वीं की शेष परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका जांचने का काम सोशल डिस्टेंसिंग और गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा. मूल्यांकन कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र मकवानी के अनुसार जिले में 12वीं कक्षा के जो प्रश्न पत्र आयोजित किए गए थे, उनकी उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का कार्य कोरोना के लिए जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा. मूल्यांकन कार्य के दौरान एक कमरे में सीमित संख्या में ही उत्तर पुस्तिका जांचने के लिए शिक्षकों को बैठने की अनुमति दी गई है.

जिले में करीब 22 हजार बच्चे बारहवीं की शेष प्रश्न पत्र की परीक्षा में शामिल हुए थे. जिनकी उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का काम किया जाएगा. उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कुछ जगह मूल्यांकन कार्य शुरू किया गया है.

राज्य सरकार द्वारा 12वीं के शेष प्रश्न पत्र 9 जून से 16 जून तक आयोजित किए गए थे. अब माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जल्द ही 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी करने की कवायद की जा रही है, इसी को लेकर तेजी से मूल्यांकन कार्य भी किया जाएगा,

इंदौर। लॉकडाउन के चलते प्रदेश में 12वीं की परीक्षाओं को निरस्त किया गया था, कोरोना महामारी के दौरान परीक्षाएं निरस्त की गई थी. वहीं प्रदेश सरकार ने 9 जून से 16 जून तक 12वीं कक्षा की परीक्षा में शेष परीक्षाएं कराई थी. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कराई गई 12वीं की शेष परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका जांचने का काम सोशल डिस्टेंसिंग और गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा. मूल्यांकन कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र मकवानी के अनुसार जिले में 12वीं कक्षा के जो प्रश्न पत्र आयोजित किए गए थे, उनकी उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का कार्य कोरोना के लिए जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा. मूल्यांकन कार्य के दौरान एक कमरे में सीमित संख्या में ही उत्तर पुस्तिका जांचने के लिए शिक्षकों को बैठने की अनुमति दी गई है.

जिले में करीब 22 हजार बच्चे बारहवीं की शेष प्रश्न पत्र की परीक्षा में शामिल हुए थे. जिनकी उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का काम किया जाएगा. उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कुछ जगह मूल्यांकन कार्य शुरू किया गया है.

राज्य सरकार द्वारा 12वीं के शेष प्रश्न पत्र 9 जून से 16 जून तक आयोजित किए गए थे. अब माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जल्द ही 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी करने की कवायद की जा रही है, इसी को लेकर तेजी से मूल्यांकन कार्य भी किया जाएगा,

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.