इंदौर। पिपलियाहाना तालाब को बचाने के लिए एक बार फिर इंदौर में आंदोलन शुरू हो गया है. इस तालाब को बचाने के लिए शुरू हुए आंदोलन में रहवासियों ने नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. निवासियों का आरोप है कि नगर निगम के द्वारा जानबूझकर तालाब का पानी खाली किया जा रहा है, ताकि तालाब को छोटा दिखाया जा सके.
पिपलियाहाना तालाब के पास बन रही नई कोर्ट इमारत का विरोध वकीलों के द्वारा कई दिनों से किया जा रहा था, लेकिन अब इस विरोध में तालाब के आसपास के रहवासी भी उतर आए हैं. बीती बरसात में तालाब का पानी निर्माणाधीन इमारत में भी घुस गया था, जिसके बाद एक बार फिर से तालाब के सीमांकन को लेकर सवाल उठाए गए थे. कुछ दिनों बाद एनजीटी के अधिकारियों का दौरा पिपलियाहाना तालाब को लेकर होने वाला है, जिसमें तालाब में भरे पानी से उसका सीमांकन किया जाएगा.
निवासियों का आरोप है कि अधिकारियों के दौरे से पहले ही नगर निगम के द्वारा तालाब का पानी खाली किया जा रहा है, ताकि तालाब की सीमा को छोटा दिखाया जा सके. इसी को लेकर रहवासियों ने तालाब पर अपना प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है.