ETV Bharat / state

IIM इंदौर का IIT इंदौर के साथ MOU, मास्टर डिग्री प्रोग्राम से ऐसे होगी बिजनेस में ग्रोथ

आईआईएम इंदौर ने पहला मास्टर डिग्री प्रोग्राम शुरू करने के लिए आईआईटी इंदौर के साथ एमओयू किया है. यह डेटा साइंस एंड मैनेजमेंट में दो वर्षीय मास्टर ऑफ साइंस एक ऑनलाइन सिलेबस है, जो 15 घंटे के लाइव सत्र और कुल 900 घंटे शिक्षण की पेशकश करता है. (MOU between IIM Indore and IIT Indore)

MOU between IIM Indore and IIT Indore
IIM इंदौर का IIT इंदौर के साथ MOU
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 8:34 PM IST

इंदौर। दो वर्षीय मास्टर ऑफ साइंस सिलेबस का ऑनलाइन उद्घाटन प्रो. हिमाँशु राय निदेशक आईआईएम इंदौर, प्रो. सुहास जोशी निदेशक आईआईटी इंदौर, प्रो. नीलेश कुमार जैन पूर्व कार्यवाहक निदेशक आईआईटी इंदौर की उपस्थिति में हुआ. आईआईएम के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने इस पाठ्यक्रम के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त की और नए बैच का स्वागत किया उन्होंने VUCA (Volatility Uncertainity Complexity Ambiguity) – अर्थात- अस्थिरता, अनिश्चितता, जटिलता और अस्पष्टता की दुनिया में चुनौतियों को कैसे पार पाया जा सकता है, इस पर विचार साझा किए.
व्यावसायिक ज्ञान और तकनीकी कौशल

आईआईटी इंदौर के निदेशक प्रो.सुहास जोशी ने कहा कि व्यवसायों को महामारी के बाद के परिदृश्य में प्रबंधन और डेटा विज्ञान उपकरण और तकनीकों में कुशल कार्यबल की आवश्यकता है. इस प्रकार दो प्रमुख संस्थानों द्वारा पेश किया गया यह व्यापक पाठ्यक्रम व्यावसायिक ज्ञान और तकनीकी कौशल दोनों पर केंद्रित है. प्रो. नीलेश जैन ने भी कार्यक्रम के महत्व और इस कार्यक्रम के विचार की उत्पत्ति पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि यह सुदृढ़ता से तैयार किया गया पाठ्यक्रम व्यवसाय चलाने के कई क्षेत्रों में प्रतिभागियों की सहायता करेगा.

सरकारी कर्मचारियों को बढ़ा हुआ 11 फीसदी भत्ता 1 अप्रैल से मिलेगा, आदेश जारी, 7वां वेतनमान पाने वालों को ही मिलेगा 31 फीसदी DA

41 छात्रों ने कराया पंजीयन
पाठ्यक्रम में मशीन लर्निंग आर्टिफिशियल, इंटेलिजेंस सप्लाई चैन मैनेजमेंट, फाइनेंस मैनेजमेंट, डेटाबेस मैनेजमेंट, सिस्टम प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, स्टैटिस्टिकल मेथड्स, एचआरएम स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट, इनफार्मेशन सिस्टम्स एथिक्स आदि पर सत्र शामिल हैं. इस पाठ्यक्रम के पहले बैच के लिए देशभर से कुल 41 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है. इसमें बताया जाएगा कि व्यवसाय को कैसे नए तरीके से आगे बढ़ाया जा सकता है. (MOU between IIM Indore and IIT Indore)

इंदौर। दो वर्षीय मास्टर ऑफ साइंस सिलेबस का ऑनलाइन उद्घाटन प्रो. हिमाँशु राय निदेशक आईआईएम इंदौर, प्रो. सुहास जोशी निदेशक आईआईटी इंदौर, प्रो. नीलेश कुमार जैन पूर्व कार्यवाहक निदेशक आईआईटी इंदौर की उपस्थिति में हुआ. आईआईएम के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने इस पाठ्यक्रम के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त की और नए बैच का स्वागत किया उन्होंने VUCA (Volatility Uncertainity Complexity Ambiguity) – अर्थात- अस्थिरता, अनिश्चितता, जटिलता और अस्पष्टता की दुनिया में चुनौतियों को कैसे पार पाया जा सकता है, इस पर विचार साझा किए.
व्यावसायिक ज्ञान और तकनीकी कौशल

आईआईटी इंदौर के निदेशक प्रो.सुहास जोशी ने कहा कि व्यवसायों को महामारी के बाद के परिदृश्य में प्रबंधन और डेटा विज्ञान उपकरण और तकनीकों में कुशल कार्यबल की आवश्यकता है. इस प्रकार दो प्रमुख संस्थानों द्वारा पेश किया गया यह व्यापक पाठ्यक्रम व्यावसायिक ज्ञान और तकनीकी कौशल दोनों पर केंद्रित है. प्रो. नीलेश जैन ने भी कार्यक्रम के महत्व और इस कार्यक्रम के विचार की उत्पत्ति पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि यह सुदृढ़ता से तैयार किया गया पाठ्यक्रम व्यवसाय चलाने के कई क्षेत्रों में प्रतिभागियों की सहायता करेगा.

सरकारी कर्मचारियों को बढ़ा हुआ 11 फीसदी भत्ता 1 अप्रैल से मिलेगा, आदेश जारी, 7वां वेतनमान पाने वालों को ही मिलेगा 31 फीसदी DA

41 छात्रों ने कराया पंजीयन
पाठ्यक्रम में मशीन लर्निंग आर्टिफिशियल, इंटेलिजेंस सप्लाई चैन मैनेजमेंट, फाइनेंस मैनेजमेंट, डेटाबेस मैनेजमेंट, सिस्टम प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, स्टैटिस्टिकल मेथड्स, एचआरएम स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट, इनफार्मेशन सिस्टम्स एथिक्स आदि पर सत्र शामिल हैं. इस पाठ्यक्रम के पहले बैच के लिए देशभर से कुल 41 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है. इसमें बताया जाएगा कि व्यवसाय को कैसे नए तरीके से आगे बढ़ाया जा सकता है. (MOU between IIM Indore and IIT Indore)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.