इंदौर। मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों गुजरात से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. जहां से उसे 3 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. रिमांड के दौरान जीतू सोनी से पुलिस ने कई मामलों को लेकर पूछताछ की. वहीं आज सुबह सोनी का बेटा विक्की सोनी भी कनाडिया थाने पर पहुंचा, लेकिन अभी पूरे मामले पर पुलिस ने चुप्पी साध ली है. आला अधिकारियों के साथ ही थाना प्रभारी भी चुप्पी साधे हुए हैं.
मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी के लड़के विक्की सोनी पर कनाड़िया थाने में 353 सहित अन्य मामलों में अपराध दर्ज हैं. वो भी अपने पिता जीतू सोनी के साथ लगातार फरार चल रहा था. उसकी तलाश में भी पुलिस कई जगह पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दे चुकी है. आला अधिकारियों से इस संबंध में बात की गई, तो उनका कहना है कि, अभी इस तरह की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर विक्की सोनी की फोटो और वीडियो जमकर वायरल हो रही है.
जिस तरह से विक्की सोनी रहस्यमय ढंग से कनाड़िया थाने पर पहुंचा और उसने अपनी गिरफ्तारी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की है, उससे कहीं ना कहीं कई तरह के सवाल भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े हो रहे हैं.