ETV Bharat / state

काम पर लौटे तुलसी सिलावट, ग्रामीण इलाकों में कोरोना से बचाव के दिए निर्देश - इंदौर में कोरोना अपडेट

इंदौर के शहरी इलाकों के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना अपने पैर पसार रहा है. इसी के चलते पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट ने ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना को देखते हुए समीक्षा बैठक की.

Tulsi Silavat review meeting regarding Corona
तुलसी सिलावट ने कोरोना को लेकर की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 9:18 PM IST

इंदौर। सांवेर विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान तुलसी सिलावट ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इंदौर शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के कारण अब ग्रामीण इलाकों पर भी खास नजर रखी जा रही है. इसी कारण ग्रामीण इलाकों के स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना संक्रमण की जागरूकता और बीमारी से बचाव के जतन भी किए जा रहे हैं.

इंदौर शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसी के कारण अब इंदौर शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में ग्रामीण इलाकों की स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए अब लगातार निगरानी रखी जा रही है. सांवेर विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी कोरोना से बचाव के प्रयास किए जा रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में फीवर क्लीनिक खोलने के लिए अब प्रशासन योजना बना रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं तुलसी सिलावट

सांवेर विधायक तुलसी सिलावट कमलनाथ सरकार में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं, इस दौरान तुलसी सिलावट ने सांवेर विधानसभा में कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की शुरुआत भी की थी और अपनी विधानसभा में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए प्रयास शुरू किए थे. वहीं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने के बाद उन्होंने बीजेपी की सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ ली थी लेकिन समय सीमा में उपचुनाव नहीं होने के कारण उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. लेकिन अब बतौर विधायक एक बार फिर तुलसी सिलावट ने सांवेर विधानसभा में मोर्चा संभाला है.

इंदौर। सांवेर विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान तुलसी सिलावट ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इंदौर शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के कारण अब ग्रामीण इलाकों पर भी खास नजर रखी जा रही है. इसी कारण ग्रामीण इलाकों के स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना संक्रमण की जागरूकता और बीमारी से बचाव के जतन भी किए जा रहे हैं.

इंदौर शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसी के कारण अब इंदौर शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में ग्रामीण इलाकों की स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए अब लगातार निगरानी रखी जा रही है. सांवेर विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी कोरोना से बचाव के प्रयास किए जा रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में फीवर क्लीनिक खोलने के लिए अब प्रशासन योजना बना रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं तुलसी सिलावट

सांवेर विधायक तुलसी सिलावट कमलनाथ सरकार में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं, इस दौरान तुलसी सिलावट ने सांवेर विधानसभा में कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की शुरुआत भी की थी और अपनी विधानसभा में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए प्रयास शुरू किए थे. वहीं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने के बाद उन्होंने बीजेपी की सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ ली थी लेकिन समय सीमा में उपचुनाव नहीं होने के कारण उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. लेकिन अब बतौर विधायक एक बार फिर तुलसी सिलावट ने सांवेर विधानसभा में मोर्चा संभाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.