इंदौर। कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार के साथ ही सरकारी अधिकारी कई तरह के जतन कर रहे हैं. वहीं क्षेत्र क्रमांक 1 कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने अनूठा प्रयास किया है. इसके तहत उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र में वॉकी टॉकी के साथ अपने लोगों को तैनात कर दिया है और भीड़ लगने के साथ ही जनता को अगर कोई समस्या है तो तत्काल विधायक के आदमी उन्हें सूचना देते हैं और विधायक तुरंत मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान कर देते हैं.
जिस तरह से कोरोना को लेकर जो गाइडलाइन प्रशासन ने जारी की हुई है, यदि किसी भी क्षेत्र में रहवासी उन गाइडलाइन का पालन नहीं करते तो विधायक से जुड़े लोग वॉकी टॉकी के माध्यम से विधायक से संपर्क करते हैं और विधायक तुरंत मौके पर आकर जनता को समझाते हैं.
जिस तरह से पिछले दिनों नगर निगम ने सब्जी का ठेला लगाने वाले और अलग-अलग तरह से मनमानियों की शुरुआत की थी. उन मनमानी की शिकायत मिलने पर भी तुरंत विधायक मौके पर पहुंच जाते हैं, विधायक ने जिस तरह से एक अनूठा प्रयास किया है, इसकी जमकर सराहना हो रही है.
फिलहाल जिस तरह से क्षेत्र क्रमांक 1 के विधायक अलग-अलग तरह से जनता के बीच बने रहने की कोशिश कर रहे हैं. यह उनको कितना लाभ देता है, यह तो आने वाले चुनाव में देखा जाएगा. लेकिन जिस तरह से वह कोरोना महामारी में आम जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं, उससे जनता का साथ तो उनको अभी जरूर मिल रहा है.