ETV Bharat / state

विधायक संजय शुक्ला ने की वैलेट पेपर से वोटिंग की मांग, EVM से संक्रमण का खतरा - Madhya Pradesh byelection update

हर चुनाव से पहले होने वाले ईवीएम पर सवाल इस उपचुनाव में भी उठना शुरू हो गए हैं, लेकिन इस ईवीएम पर विरोधी को वोट पड़ने का नहीं बल्की कोरोना के संक्रमण के कारण सवाल उठ रहे हैं.

MLA Sanjay Shukla demands voting with valet paper due to Corona infection
विधायक संजय शुक्ला
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 12:09 AM IST

इंदौर। हर चुनाव से पहले होने वाले ईवीएम पर उठने वाले सवाल, इस उपचुनाव में भी उठना शुरू हो गए हैं, लेकिन इस बार विरोधी को वोट पड़ने का नहीं बल्कि कोरोना के संक्रमण के कारण हो रहा है. कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने ईवीएम की जगह वैलेट पेपर से वोटिंग कराने की मांग की है. संजय शुक्ला का मानना है कि इस संक्रमण के दौर में ईवीएम के जरिए कोरोना को रफ्तार मिलने में सहायता मिलेगी.

वैलेट पेपर से वोटिंग की मांग

प्रदेश में कुल 28 सीटों पर उपचुनाव होना है और उसके कुछ समय बाद प्रदेश के कई इलाकों में नगरीय निकाय को लेकर मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में मतदाताओं की सुरक्षा को लेकर भी चिंताएं बढ़ गई हैं. इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा में भी उपचुनाव होना है. इंदौर में संक्रमित का आंकड़ा लगातार बढ़ है, ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि ईवीएम मशीन से मतदान के दौरान बटन को बार-बार छूने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

ईवीएम के जरिए कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका पर ही विधायक संजय शुक्ला ने ईवीएम के बजाय मतदान पर्ची के जरिए मतदान कराए जाने की मांग की है. शुक्ला का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ईवीएम के बजाय मतदान पर्ची से वोटिंग संपन्न करवाई जाए. बता दें इससे पहले भी कई बार कांग्रेस नेता कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बैलेट पेपर से मतदान कराए जाने की अपील कर चुके हैं.

इंदौर। हर चुनाव से पहले होने वाले ईवीएम पर उठने वाले सवाल, इस उपचुनाव में भी उठना शुरू हो गए हैं, लेकिन इस बार विरोधी को वोट पड़ने का नहीं बल्कि कोरोना के संक्रमण के कारण हो रहा है. कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने ईवीएम की जगह वैलेट पेपर से वोटिंग कराने की मांग की है. संजय शुक्ला का मानना है कि इस संक्रमण के दौर में ईवीएम के जरिए कोरोना को रफ्तार मिलने में सहायता मिलेगी.

वैलेट पेपर से वोटिंग की मांग

प्रदेश में कुल 28 सीटों पर उपचुनाव होना है और उसके कुछ समय बाद प्रदेश के कई इलाकों में नगरीय निकाय को लेकर मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में मतदाताओं की सुरक्षा को लेकर भी चिंताएं बढ़ गई हैं. इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा में भी उपचुनाव होना है. इंदौर में संक्रमित का आंकड़ा लगातार बढ़ है, ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि ईवीएम मशीन से मतदान के दौरान बटन को बार-बार छूने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

ईवीएम के जरिए कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका पर ही विधायक संजय शुक्ला ने ईवीएम के बजाय मतदान पर्ची के जरिए मतदान कराए जाने की मांग की है. शुक्ला का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ईवीएम के बजाय मतदान पर्ची से वोटिंग संपन्न करवाई जाए. बता दें इससे पहले भी कई बार कांग्रेस नेता कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बैलेट पेपर से मतदान कराए जाने की अपील कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.