ETV Bharat / state

टंट्या मामा के ताबीज से कोरोना भगाएंगी मंत्री उषा ठाकुर, कहा- बलिदान दिवस पर किसी को संक्रमण नहीं होगा - मंत्री उषा ठाकुर

फिर से फैल रही महामारी के बीच इंदौर में होने वाले टंट्या मामा बलिदान दिवस को लेकर पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि टंट्या मामा (usha thakur statement on tantya mama) के ताबीज के कारण किसी को भी कोरोना नहीं होगा.

usha thakur statement on tantya mama
मंत्री उषा ठाकुर
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 7:33 AM IST

इंदौर। ओमिक्रोन वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर जहां देशभर में वैक्सीन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य किया जा रहा है, वहीं राज्य सरकार इंदौर में टंट्या मामा बलिदान दिवस (tantya mama balidan diwas in indore) के अवसर पर चार लाख लोगों को जुटाकर सम्मेलन करने जा रही है. राज्य सरकार ने इस दौरान कोई भी संक्रमण नहीं फैलने का दावा किया है. संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (minister usha thakur in indore) की दलील है कि टंट्या मामा के ताबीज के कारण किसी को भी संक्रमण नहीं होगा.

मंत्री उषा ठाकुर ने दिया विवादित बयान

टंट्या मामा के ताबीज को बता दिया संक्रमण का इलाज
अपने विवादस्पद बयानों के लिए चर्चा में रहने वाली संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (usha thakur statement on tantya mama) ने इंदौर में होने वाले टंट्या मामा बलिदान दिवस के सम्मेलन के दौरान संक्रमण से बचने के लिए टंट्या मामा का ताबीज (tantya mama tabeez for corona) पहनने की सलाह दी है. उन्होंने आयोजन में किसी को भी संक्रमण नहीं फैलने का दावा किया है. गौरतलब है इंदौर के पास पातालपानी क्षेत्र टंट्या मामा की कर्म स्थल है. यहां राज्य सरकार बड़े पैमाने पर टंट्या मामा बलिदान दिवस का आयोजन कर रही थी. हालांकि 2 दिसंबर को हुई बारिश के बाद यह पूरा आयोजन अब इंदौर के नेहरू स्टेडियम में होने जा रहा है. जहां अंचल के विभिन्न जिलों से लाखों की तादाद में लोग एकत्र होंगे.

3 दिसंबर से होगी कार्यक्रमों की शुरुआत
बलिदान दिवस के लिए खंडवा जिले के बड़ौदा अहीर और रतलाम जिले से दो यात्राएं इंदौर पहुंच रही हैं. इनका राजवाड़ा पर स्वागत होगा. इस दौरान राजवाड़ा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. वहीं संत कबीर के भजनों की प्रस्तुति होगी. माना जा रहा है कि इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे.

हरिद्वार में शिवराज, उत्तराखंड के cm से की मुलाकात, भू-कानून समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

इसके अलावा 4 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे यात्रा की शुरुआत नेहरू स्टेडियम से भवर कुआं तक होगी. इस दौरान यहां चौराहे का नामकरण टंट्या भील चौराहे के नाम से समारोह पूर्वक किया जाएगा. इस दौरान लगभग 5000 की संख्या में बाइक रैली भी निकलेगी. इस अवसर पर टंट्या भील की नवीन प्रतिमा भी पातालपानी में स्थापित होगी, जिसका अनावरण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा. इसी दौरान पातालपानी रेलवे स्टेशन (patalpani railway station) पर बने कालका माता मंदिर में भी मुख्यमंत्री द्वारा पूजन किया जाएगा.

इंदौर। ओमिक्रोन वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर जहां देशभर में वैक्सीन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य किया जा रहा है, वहीं राज्य सरकार इंदौर में टंट्या मामा बलिदान दिवस (tantya mama balidan diwas in indore) के अवसर पर चार लाख लोगों को जुटाकर सम्मेलन करने जा रही है. राज्य सरकार ने इस दौरान कोई भी संक्रमण नहीं फैलने का दावा किया है. संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (minister usha thakur in indore) की दलील है कि टंट्या मामा के ताबीज के कारण किसी को भी संक्रमण नहीं होगा.

मंत्री उषा ठाकुर ने दिया विवादित बयान

टंट्या मामा के ताबीज को बता दिया संक्रमण का इलाज
अपने विवादस्पद बयानों के लिए चर्चा में रहने वाली संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (usha thakur statement on tantya mama) ने इंदौर में होने वाले टंट्या मामा बलिदान दिवस के सम्मेलन के दौरान संक्रमण से बचने के लिए टंट्या मामा का ताबीज (tantya mama tabeez for corona) पहनने की सलाह दी है. उन्होंने आयोजन में किसी को भी संक्रमण नहीं फैलने का दावा किया है. गौरतलब है इंदौर के पास पातालपानी क्षेत्र टंट्या मामा की कर्म स्थल है. यहां राज्य सरकार बड़े पैमाने पर टंट्या मामा बलिदान दिवस का आयोजन कर रही थी. हालांकि 2 दिसंबर को हुई बारिश के बाद यह पूरा आयोजन अब इंदौर के नेहरू स्टेडियम में होने जा रहा है. जहां अंचल के विभिन्न जिलों से लाखों की तादाद में लोग एकत्र होंगे.

3 दिसंबर से होगी कार्यक्रमों की शुरुआत
बलिदान दिवस के लिए खंडवा जिले के बड़ौदा अहीर और रतलाम जिले से दो यात्राएं इंदौर पहुंच रही हैं. इनका राजवाड़ा पर स्वागत होगा. इस दौरान राजवाड़ा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. वहीं संत कबीर के भजनों की प्रस्तुति होगी. माना जा रहा है कि इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे.

हरिद्वार में शिवराज, उत्तराखंड के cm से की मुलाकात, भू-कानून समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

इसके अलावा 4 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे यात्रा की शुरुआत नेहरू स्टेडियम से भवर कुआं तक होगी. इस दौरान यहां चौराहे का नामकरण टंट्या भील चौराहे के नाम से समारोह पूर्वक किया जाएगा. इस दौरान लगभग 5000 की संख्या में बाइक रैली भी निकलेगी. इस अवसर पर टंट्या भील की नवीन प्रतिमा भी पातालपानी में स्थापित होगी, जिसका अनावरण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा. इसी दौरान पातालपानी रेलवे स्टेशन (patalpani railway station) पर बने कालका माता मंदिर में भी मुख्यमंत्री द्वारा पूजन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.