इंदौर। कांग्रेस को अपने बयानों के कारण बार-बार संकट में लाने वाले मंत्री सज्जन वर्मा अब सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी लोगों को फटकारने से नहीं चूकते. इंदौर के ग्राम बरलाई जागीर में लोगों ने जब बार-बार एक पुलिया की मांग उनके समक्ष रखी तो सज्जन वर्मा ठिठोली करते हुए उन्हें अपशब्द कह दिया.
सज्जन वर्मा इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में क्षिप्रा सांवेर ओवर ब्रिज के शुभारंभ अवसर पर गांव बरलाई जागीर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां सज्जन वर्मा ने स्थानीय विधायक तुलसी सिलावट की सड़क संबंधी विभिन्न मांगों को मानते हुए विभिन्न निर्माण कार्यों को स्वीकृति दी. इस दौरान बरलाई जागीर के ग्रामीणों ने समारोह में वर्मा से ग्राम में ही पुलिया निर्माण कराने की मांग की, जिसे उन्होंने ठिठोली करते हुए स्वीकार कर लिया, लेकिन जो कहा उस पर जमकर ठहाके लगे. इस दौरान वर्मा ने कहा मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार पूरे 5 साल चलने वाली है. जिन लोगों ने सिंहस्थ घोटाला, डंपर घोटाला और पेंशन घोटाले को अंजाम दिया है. उनके खिलाफ जांच पूर्ण हो चुकी है. जिसकी फाइलें वह जल्द ही खोलेंगे.
उन्होंने बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के उस बयान का भी खंडन किया, जिसमें मिश्रा ने प्रदेश सरकार को कर्नाटक और गोवा सरकार की तरह ही वहां से मानसून आने के कारण अस्थिर होना बताया था. वर्मा ने कहा प्रदेश में मानसून बंगाल की खाड़ी से आता है. इसलिए नरोत्तम मिश्रा का वक्तव्य भी महज मानसून की तरह है.