इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर महू पहुंचे. जहां उन्होंने महू तहसील की पांच ग्राम पंचायत भवनों का लोकार्पण किया. मंत्री बघेल के साथ पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार सहित कई कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे.
मंत्री बघेल ने कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिए गए बयान को लेकर कहा कि वह भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें इस तरह की बयानबाजी नहीं करना चाहिए. क्या वे इंदौर की जनता को अमन चैन से नहीं देखना चाहते हैं. वहीं मंत्री बघेल ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पातालपानी, चोरल सहित अन्य पर्यटक स्थलों को विकसित करने के लिए लोगों से मुलाकात करूंगा.