ETV Bharat / state

गुजरात और महाराष्ट्र से पलायन शुरू, लॉकडाउन लगने का सता रहा भय

बीते साल भी जब कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा था, तो बड़ी संख्या में मजदूरों और आम लोगों का पलायन शुरू हो गया था. इस बार भी लॉकडाउन के डर से गुजरात और महाराष्ट्र से मजदूर और लोग अपने-अपने घरों की ओर रवाना हो रहे है.

migration-of-people-from-gujarat-and-maharashtra-to-madhya-pradesh
गुजरात और महाराष्ट्र से पलायन शुरू
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 12:46 PM IST

इंदौर। बीते साल की तरह इस बार भी लोगों को अपने-अपने घरों की ओर लौटना पड़ रहा है, आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर आलम यह है कि प्रतिदिन गुजरात और महाराष्ट्र से लौटने वाले लोगों के वाहनों के काफिले और ऑटो रिक्शा यहां से गुजर रहे हैं. स्थिति बिल्कुल पहले की तरह ही है. लोग भूखे-प्यासे कई मीलों का सफर तय कर अपने घरों की ओर रवाना हो रहे है.

दरअसल, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों के कई लोग रोजी-रोटी कमाने के लिए इधर-उधर जाते हैं. बीते साल भी जब कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा था, तो बड़ी संख्या में मजदूरों और आम लोगों का पलायन महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश के आगरा-मुंबई मार्ग से होते हुए उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत अन्य राज्यों के लिए हुआ था. इस बार फिर महाराष्ट्र में लॉकडाउन की घोषणा हो सकती है. इसलिए नेशनल हाईवे क्रमांक-03 पर महाराष्ट्र से आने वाली गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश होते हुए जो लोग गुजर रहे हैं, वह अपने वाहनों या किराए के वाहनों से एक बार फिर लंबा सफर तय कर अपने घरों की ओर लौट रहे है.

गुजरात और महाराष्ट्र से पलायन शुरू
महाराष्ट्र में नहीं बचा काम-धंधाआगरा-मुंबई नेशनल हाईवे से गुजर रहे टैक्सी चालक रफीक बताते हैं कि मुंबई में पहले दो दिन का लॉकडाउन लगा. ऐसी स्थिति में रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. अब मुंबई से उत्तर प्रदेश अपने घर की ओर लौट रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब दूसरे साल फिर मुंबई समेत महाराष्ट्र के हालात जब सामान होंगे, तब फिर वापसी हो सकेगी.


भोपाल में संपूर्ण लॉकडाउन का असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा


एक ही सड़क से गुजर रहे प्रतिदिन 500 से ज्यादा वाहन
आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र को सीधा जोड़ता है. यही वजह है कि इस रोड से महाराष्ट्र आने वाले लोगों के अधिकांश वाहन गुजरते हैं. इंदौर में नेशनल हाईवे से ही प्रतिदिन 250 से 300 ऑटो रिक्शा गुजर रहे हैं, जिनमें महाराष्ट्र से लौटने वाले हजारों लोग सफर कर रहे हैं. इसके अलावा बस, ट्रक, जीप से ही महाराष्ट्र की गाड़ियों की पासिंग हो रही है.

टोल प्रबंधन के कर्मचारी बताते हैं कि अधिकांश लोग यहां से गुजर रहे हैं. उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है, क्योंकि अब सभी जगह रोजगार और अन्य साधनों को लेकर भयावह स्थिति बन रही है.

महाराष्ट्र बॉर्डर सील होने के दावे खोखले
मध्य प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र से होने वाले संभावित संक्रमण के मद्देनजर महाराष्ट्र सीमा को सील करने के दावे किए थे, लेकिन जिस तेजी से महाराष्ट्र की ओर से लोग मध्य प्रदेश में सफर करते नजर आ रहे हैं, उससे राज्य सरकार के दावों की असलियत उजागर हो रही है. सफर करने वाले लोग बताते हैं कि महाराष्ट्र से बुरहानपुर में मध्य प्रदेश की सीमा शुरू होती है, लेकिन वहां से आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है. रास्ते में पड़ने वाले शहरों में प्रवेश को लेकर जरूर बैरिकेडिंग की गई है, लेकिन किसी भी वाहन को बायपास से होते हुए अन्य राज्यों में जाने को लेकर कोई मनाही नहीं है.

इंदौर। बीते साल की तरह इस बार भी लोगों को अपने-अपने घरों की ओर लौटना पड़ रहा है, आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर आलम यह है कि प्रतिदिन गुजरात और महाराष्ट्र से लौटने वाले लोगों के वाहनों के काफिले और ऑटो रिक्शा यहां से गुजर रहे हैं. स्थिति बिल्कुल पहले की तरह ही है. लोग भूखे-प्यासे कई मीलों का सफर तय कर अपने घरों की ओर रवाना हो रहे है.

दरअसल, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों के कई लोग रोजी-रोटी कमाने के लिए इधर-उधर जाते हैं. बीते साल भी जब कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा था, तो बड़ी संख्या में मजदूरों और आम लोगों का पलायन महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश के आगरा-मुंबई मार्ग से होते हुए उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत अन्य राज्यों के लिए हुआ था. इस बार फिर महाराष्ट्र में लॉकडाउन की घोषणा हो सकती है. इसलिए नेशनल हाईवे क्रमांक-03 पर महाराष्ट्र से आने वाली गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश होते हुए जो लोग गुजर रहे हैं, वह अपने वाहनों या किराए के वाहनों से एक बार फिर लंबा सफर तय कर अपने घरों की ओर लौट रहे है.

गुजरात और महाराष्ट्र से पलायन शुरू
महाराष्ट्र में नहीं बचा काम-धंधाआगरा-मुंबई नेशनल हाईवे से गुजर रहे टैक्सी चालक रफीक बताते हैं कि मुंबई में पहले दो दिन का लॉकडाउन लगा. ऐसी स्थिति में रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. अब मुंबई से उत्तर प्रदेश अपने घर की ओर लौट रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब दूसरे साल फिर मुंबई समेत महाराष्ट्र के हालात जब सामान होंगे, तब फिर वापसी हो सकेगी.


भोपाल में संपूर्ण लॉकडाउन का असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा


एक ही सड़क से गुजर रहे प्रतिदिन 500 से ज्यादा वाहन
आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र को सीधा जोड़ता है. यही वजह है कि इस रोड से महाराष्ट्र आने वाले लोगों के अधिकांश वाहन गुजरते हैं. इंदौर में नेशनल हाईवे से ही प्रतिदिन 250 से 300 ऑटो रिक्शा गुजर रहे हैं, जिनमें महाराष्ट्र से लौटने वाले हजारों लोग सफर कर रहे हैं. इसके अलावा बस, ट्रक, जीप से ही महाराष्ट्र की गाड़ियों की पासिंग हो रही है.

टोल प्रबंधन के कर्मचारी बताते हैं कि अधिकांश लोग यहां से गुजर रहे हैं. उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है, क्योंकि अब सभी जगह रोजगार और अन्य साधनों को लेकर भयावह स्थिति बन रही है.

महाराष्ट्र बॉर्डर सील होने के दावे खोखले
मध्य प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र से होने वाले संभावित संक्रमण के मद्देनजर महाराष्ट्र सीमा को सील करने के दावे किए थे, लेकिन जिस तेजी से महाराष्ट्र की ओर से लोग मध्य प्रदेश में सफर करते नजर आ रहे हैं, उससे राज्य सरकार के दावों की असलियत उजागर हो रही है. सफर करने वाले लोग बताते हैं कि महाराष्ट्र से बुरहानपुर में मध्य प्रदेश की सीमा शुरू होती है, लेकिन वहां से आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है. रास्ते में पड़ने वाले शहरों में प्रवेश को लेकर जरूर बैरिकेडिंग की गई है, लेकिन किसी भी वाहन को बायपास से होते हुए अन्य राज्यों में जाने को लेकर कोई मनाही नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.