ETV Bharat / state

निसर्ग तूफान को लेकर मौसम विभाग ने किया अलर्ट तो कलेक्टर ने बुलाई आपात बैठक - इंदौर सांसद शंकर लालवानी

कोरोना महामारी के बीच प्रदेश में मौसम वैज्ञानिकों ने कई जिलों में तेज हवा के साथ भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है, वहीं इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने आनन-फानन में अधिकारियों की बैठक बुलाकर निसर्ग तूफान से बचाव के निर्देश दिए हैं.

Effect of nisarga in MP
निसर्ग को लेकर अलर्ट
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 11:10 PM IST

इंदौर। देश भर में कोरोना महामारी के बीच प्रदेश में निसर्ग तूफान के कारण भारी बारिश के आसार बन गए हैं, मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग से मिली चेतावनी के बाद इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने आनन-फानन में अधिकारियों की बैठक बुलाकर निसर्ग तूफान से बचाव के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर द्वारा बुलाई गई बैठक में नगर निगम, बिजली विभाग और पुलिस के अधिकारी शामिल हुए.

निसर्ग को लेकर अलर्ट

बैठक में कलेक्टर और इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने अधिकारियों को तूफान के मद्देनजर सजग और सावधान रहने की हिदायत दी है. साथ ही ये भी आदेश दिया गया है कि शहर में किसी प्रकार की दुर्घटना न होने पाए, इसलिए सभी जरूरी एहतियात बरते जाएं, फिर भी दुर्घटना की आशंका के चलते सभी विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने अमले को अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए हैं, खासतौर पर नगर निगम और बिजली विभाग के अधिकारियों को तैयार रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही कलेक्टर ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.

Effect of nisarga in MP
निसर्ग को लेकर अलर्ट

उधर प्रदेश में निसर्ग तूफान को लेकर नगर निगम के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई. निसर्ग तूफान का असर मध्यप्रदेश के इंदौर सहित कई जिलों में इस तूफान का असर पड़ने की संभावना जताई गई है, इसके चलते नगर निगम ने अपने सभी विभागों को अलर्ट पर रखा है. निगम आयुक्त ने वन विभाग को भी निर्देश दिए हैं कि तेज आंधी और हवा के कारण पेड़ गिरने की घटनाएं हो सकती हैं, जिसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम पूरे संसाधन के साथ पेड़ हटाने की पूरी तैयारी करके रखें. वन विभाग की टीम को पूरे संसाधन के साथ निगम के कंट्रोल रूम पर भी मौजूद रहने के लिए कहा गया है. ताकि तूफान के किसी भी प्रकार के असर होने पर तत्काल राहत कार्यों को शुरू किया जा सके.

इंदौर। देश भर में कोरोना महामारी के बीच प्रदेश में निसर्ग तूफान के कारण भारी बारिश के आसार बन गए हैं, मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग से मिली चेतावनी के बाद इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने आनन-फानन में अधिकारियों की बैठक बुलाकर निसर्ग तूफान से बचाव के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर द्वारा बुलाई गई बैठक में नगर निगम, बिजली विभाग और पुलिस के अधिकारी शामिल हुए.

निसर्ग को लेकर अलर्ट

बैठक में कलेक्टर और इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने अधिकारियों को तूफान के मद्देनजर सजग और सावधान रहने की हिदायत दी है. साथ ही ये भी आदेश दिया गया है कि शहर में किसी प्रकार की दुर्घटना न होने पाए, इसलिए सभी जरूरी एहतियात बरते जाएं, फिर भी दुर्घटना की आशंका के चलते सभी विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने अमले को अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए हैं, खासतौर पर नगर निगम और बिजली विभाग के अधिकारियों को तैयार रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही कलेक्टर ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.

Effect of nisarga in MP
निसर्ग को लेकर अलर्ट

उधर प्रदेश में निसर्ग तूफान को लेकर नगर निगम के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई. निसर्ग तूफान का असर मध्यप्रदेश के इंदौर सहित कई जिलों में इस तूफान का असर पड़ने की संभावना जताई गई है, इसके चलते नगर निगम ने अपने सभी विभागों को अलर्ट पर रखा है. निगम आयुक्त ने वन विभाग को भी निर्देश दिए हैं कि तेज आंधी और हवा के कारण पेड़ गिरने की घटनाएं हो सकती हैं, जिसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम पूरे संसाधन के साथ पेड़ हटाने की पूरी तैयारी करके रखें. वन विभाग की टीम को पूरे संसाधन के साथ निगम के कंट्रोल रूम पर भी मौजूद रहने के लिए कहा गया है. ताकि तूफान के किसी भी प्रकार के असर होने पर तत्काल राहत कार्यों को शुरू किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.