इंदौर। पुलिस लगातार धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देने वाली एडवाइजरी फर्म पर छापामार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में कोलकाता के रहने वाले एक व्यक्ति ने राजेन्द्र नगर पुलिस को एक एडवाइजरी कंपनी के खिलाफ शिकायत की, जिस पर राजेन्द्र नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
इंदौर पुलिस लगातार एडवाइजरी कंपनियों पर कार्रवाई कर रही है. ऐसा ही एक मामला राजेन्द्र नगर पुलिस के सामने भी आया है. राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में फर्जी एडवाइजरी कंपनी खोलकर कोलकाता के एक व्यापारी से 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने सुधीर उपाध्याय नाम के व्यक्ति और उसके दो साथियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.
बता दें, आरोपियों ने पैसा डबल करने के नाम पर लाखों रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाए थे. उसको दोगुना पैसा देने के लिए इंदौर बुलाया और एक होटल में ठहरा कर डरा धमकाकर पांच लाख रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा दिए. अपने साथ हुई धोखाधड़ी की वारदात की शिकायत लेकर फरियादी राजेंद्र नगर पुलिस के पास पहुंचा और राजेंद्र नगर पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
वहीं पुलिस इस पूरे ही मामले में जांच पड़ताल कर रही है, जिन लोगों ने धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया, उनके ठिकानों पर भी पुलिस लगातार छापेमारी कार्रवाई कर रही है.