इंदौर। दिल्ली में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या के विरोध में देश भर में बजरंग दल के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के तहत शहर में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने द्वारकापुरी थाने में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और रिंकू शर्मा की हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग की.
दरअसल दिल्ली में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या के बाद से परिवार वालों से लेकर बीजेपी और वीएचपी ने इसे राममंदिर निर्माण के लिए जा रहे चंदे से जोड़ा है. इस घटना के बाद से ही देशभर के हिंदू संगठन नराजगी जाहिर कर रहे हैं. बता दें कि शहर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एमजी रोड द्वारकापुरी एरोड्रम सहित अन्य थानों में सुबह 11:00 बजे एक साथ राष्ट्रपति के नाम थाना प्रभारियों को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए और उन्होंने जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया.
बता दें कि बजरंग दल शहर में भी बड़े स्तर पर राम मंदिर निर्माण को लेकर चंदा कर रही है और यहां पर भी पिछले दिनों कुछ क्षेत्रों में बजरंग दल सहित हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं पर हमला हो चुका है.