इंदौर। शहर के वन्यजीव प्रेमियों के लिए गुरुवार का दिन एक बड़ी सौगात लेकर आया. यहां कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में मेलानिस्टिक ब्लैक और वाइट टाइगर पहुंच गए हैं. जल्द ही प्राणी संग्रहालय में पहुंचने वाले सैलानी संग्रहालय में वाइट मेलानिस्टिक ब्लैक और यलो टाइगर को एक साथ देख सकेंगे. ओडिशा की नंदन कानन जू से मेलानिस्टिक ब्लैक और वाइट टाइगर के साथ 2 गोल्डन फिजेंट 2 सिल्वर फिजेंट और तीन घड़ियाल भी लाए गए हैं.
इंदौर जू की 'शान' बने मेलानिस्टिक ब्लैक और वाइट टाइगर - मेलानिस्टिक ब्लैक और वाइट टाइगर
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में मेलानिस्टिक ब्लैक और वाइट टाइगर पहुंच गए हैं. जल्द ही प्राणी संग्रहालय में पहुंचने वाले सैलानी संग्रहालय में वाइट मेलानिस्टिक ब्लैक और यलो टाइगर को एक साथ देख सकेंगे.
प्राणी संग्रहालय
इंदौर। शहर के वन्यजीव प्रेमियों के लिए गुरुवार का दिन एक बड़ी सौगात लेकर आया. यहां कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में मेलानिस्टिक ब्लैक और वाइट टाइगर पहुंच गए हैं. जल्द ही प्राणी संग्रहालय में पहुंचने वाले सैलानी संग्रहालय में वाइट मेलानिस्टिक ब्लैक और यलो टाइगर को एक साथ देख सकेंगे. ओडिशा की नंदन कानन जू से मेलानिस्टिक ब्लैक और वाइट टाइगर के साथ 2 गोल्डन फिजेंट 2 सिल्वर फिजेंट और तीन घड़ियाल भी लाए गए हैं.
Last Updated : Apr 23, 2021, 7:55 AM IST