इंदौर। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के जन्मदिन पर पोस्टर लगाने के दौरान हुए विवाद पर सियासत गरमाने लगी है. इंदौर महापौर मालिनी गौड़ ने निगमकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले तुलसी सिलावट के परिजन और समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए निगम अधिकारियों को निर्देश दिया है.
बता दें कि मंगलवार को रेसिडेंसी इलाके में सिलावट समर्थक बैनर और पोस्टर लगा रहे थे, इसी दौरान निगम का रिमूवल आमला पोस्टर हटाने के लिए पहुंच गया था, तभी समर्थकों ने उपायुक्त महेंद्र चौहान को धमकाया और निगमकर्मियों के साथ मारपीट की. विवाद इतना बढ़ गया की मौके से निगम अमला बिना कार्रवाई के लौट गया.
विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद महापौर मालिनी गौड़ ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कराने के निगम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, वहीं पूरे मामले में 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.