ETV Bharat / state

कोरोना का कहर! एडवाइजरी जारी होने के बावजूद लग रहे हाट-बाजार

author img

By

Published : Mar 16, 2020, 5:11 PM IST

इंदौर में लगने वाले हाट-बाजारों को अभी तक बंद नहीं किया गया है, सरकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि जहां कई लोगों के एकत्रित होते हैं, ऐसे आयोजनों को बंद किया जाए.

markets-look-up-despite-issuing-advisory-in-indore
एडवाइजरी जारी होने के बावजूद लग रहे हाट-बाजार

इंदौर। कोरोना वायरस को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों ने एडवाइजरी जारी कर दी है. इसे लेकर देश के कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज तक बंद कर दिए गए हैं. वहीं एक ही स्थान पर कई लोगों के एकत्रित होने वाले कार्यक्रमों को भी रोक दिया गया है. इसे लेकर इंदौर नगर निगम ने जनसुनवाई भी निरस्त कर दी है, लेकिन शहर में लगने वाले हाट-बाजारों पर अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने ध्यान नहीं दिया है.

एडवाइजरी जारी होने के बावजूद लग रहे हाट-बाजार

कोरोना वायरस को लेकर मध्यप्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. यही कारण है कि प्रदेश सरकार ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोगों के जाने की मनाही है. स्कूल-कॉलेज और सिनेमाघरों को भी सरकार ने आगामी आदेश तक बंद कर दिया है. अब इंदौर नगर निगम और कलेक्टर कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई को भी आगामी आदेश तक के लिए निरस्त कर दिया है.

एक ओर जहां स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के दावे कर रहा है, वहीं शहर में लगने वाले हाट-बाजारों को लेकर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम ने अभी तक किसी प्रकार की एडवाइजरी जारी नहीं की है. शहर में लगने वाले हाट-बाजारों में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं, लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग हाट बाजारों में सावधानी बरतने का कोई उपाय शुरू नहीं किया है.

अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल इस वायरस का एक भी मरीज प्रदेश में नहीं मिला है, इसलिए आम जनता को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. केंद्र की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करवाया जा रहा है, वहीं कोरोना को लेकर जारी एडवाइजरी के बीच जनसुनवाई स्थगित की गई है, लेकिन अधिकारी अपने-अपने कमरों में बैठकर लोगों की समस्याओं को जरूर सुनेंगे. साथ ही मेयर हेल्पलाइन में नगर निगम से जुड़ी समस्याओं को सुना जाएगा.

इंदौर। कोरोना वायरस को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों ने एडवाइजरी जारी कर दी है. इसे लेकर देश के कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज तक बंद कर दिए गए हैं. वहीं एक ही स्थान पर कई लोगों के एकत्रित होने वाले कार्यक्रमों को भी रोक दिया गया है. इसे लेकर इंदौर नगर निगम ने जनसुनवाई भी निरस्त कर दी है, लेकिन शहर में लगने वाले हाट-बाजारों पर अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने ध्यान नहीं दिया है.

एडवाइजरी जारी होने के बावजूद लग रहे हाट-बाजार

कोरोना वायरस को लेकर मध्यप्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. यही कारण है कि प्रदेश सरकार ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोगों के जाने की मनाही है. स्कूल-कॉलेज और सिनेमाघरों को भी सरकार ने आगामी आदेश तक बंद कर दिया है. अब इंदौर नगर निगम और कलेक्टर कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई को भी आगामी आदेश तक के लिए निरस्त कर दिया है.

एक ओर जहां स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के दावे कर रहा है, वहीं शहर में लगने वाले हाट-बाजारों को लेकर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम ने अभी तक किसी प्रकार की एडवाइजरी जारी नहीं की है. शहर में लगने वाले हाट-बाजारों में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं, लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग हाट बाजारों में सावधानी बरतने का कोई उपाय शुरू नहीं किया है.

अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल इस वायरस का एक भी मरीज प्रदेश में नहीं मिला है, इसलिए आम जनता को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. केंद्र की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करवाया जा रहा है, वहीं कोरोना को लेकर जारी एडवाइजरी के बीच जनसुनवाई स्थगित की गई है, लेकिन अधिकारी अपने-अपने कमरों में बैठकर लोगों की समस्याओं को जरूर सुनेंगे. साथ ही मेयर हेल्पलाइन में नगर निगम से जुड़ी समस्याओं को सुना जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.