इंदौर। इंदौर की संयोगितगंज पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो सरकारी क्वार्टर के पीछे भूत जैसा छिपकर कर रहता था और लोगों को डराता था. पुलिस को पूरे मामले में जानकारी लगी और इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं : संयोगितगंज थाना प्रभारी तहजीब काजी के अनुसार सीआरपीएफ सरकारी क्वार्टर के पास से आशीष को गिरफ्तार किया गया है. आशीष पर कई मामले दर्ज हैं. वह अपने साथियों के साथ मिलकर वह हत्या भी कर चुका है, जिसमें वह जेल से छूटकर आ गया. उसने पूछताछ में टीआई तहजीब काजी को बताया कि जिसकी उसने हत्या की, वह उसे भूत बोलता था. बाद में सभी उसे भूत बोलने लगे तो वह भूत की तरह सरकारी क्वार्टर में छिपने लगा.
आदतन अपराधी है : पुलिस आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने वाली है. आरोपी काफी शातिर है और वह पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए ही इस तरह की हरकतों को अंजाम दे रहा था. फिलहाल पुलिस अब उसे काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस का अनुमान है कि आरोपी द्वारा कुछ और वारदातों का भी खुलासा हो सकता है.
(Man used to scare people as a ghost) (Accused is a habitual criminal)