इंदौर। इंदौर में आत्महत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. जहां चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक सैलून व्यवसायी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि युवक सैलून व्यवसायी था. जिसकी पूर्व में दो शादी भी हो चुकी थी. लेकिन किन्हीं कारणों के चलते उसकी दोनों ही पत्नियों से तलाक हो चुका था. जिसके बाद वह कुछ समय डिप्रेशन में रहा.
लेकिन कुछ समय बाद वह उज्जैन गया और वहां से सिर मुंडवाकर वापस अपने घर लौट आया. वहीं मंगलवार की रात युवक के परिजन घर की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में सो रहे थे और जब उठकर नीचे आए तो देखा कि युवक अपने कमरे में फांसी के फंदे में झूल रहा था.
परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से युवक को फांसी के फंदे से नीचे उतारा. युवक के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस अब परिजनों के बयानों के आधार पर पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी गई है.