इंदौर। राऊ थाना क्षेत्र में घरेलू हिंसा मामला सामने आया है. जहां एक पति ने अपनी वैज्ञानिक पत्नी को जमकर पीटा. पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. जिसकी जांच पुलिस कर रही है.
पैसों को लेकर हुआ विवाद
राऊ थाने में फरियादी रागिनी प्रजापत निवासी ट्रेजर फेंटेसी की शिकायत पर उसके पति अंकित कुंभकार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. रागिनी आरआर गेट में सहायक वैज्ञानिक के पद पर पदस्थ है. पुलिस के मुताबिक पति अंकित आए दिन पैसों की बात को लेकर घर में विवाद करता था, वहीं वैज्ञानिक ने पुलिस को बताया कि पति ने 42 लाख रुपए के हिसाब किताब को लेकर विवाद शुरू किया और जब हिसाब में कुछ दिक्कत हुई, तो उसके साथ मारपीट की गई. महिला वैज्ञानिक ने यह भी आरोप लगाया है कि पति ने न केवल मोबाइल फेंक कर मारा, बल्कि उसका गला दबाकर उसकी हत्या करने की भी कोशिश भी की. इसके बाद पति जान से मारने की धमकी देते हुए घर में रखे जेवर लेकर चला गया, फिलहाल महिला वैज्ञानिक की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जेवर लेकर फरार हुआ पति
महिला वैज्ञानिक ने पुलिस को बताया कि पति अक्सर पैसों को लेकर मारपीट करता था और घटना वाले दिन भी उसने पैसों को लेकर विवाद किया, जब हिसाब में थोड़ी दिक्कत हुई, तो मारपीट शुरू कर दी. फिलहाल मारपीट की घटना से परेशान होकर महिला वैज्ञानिक ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है.