ETV Bharat / state

Nandi Idol Stolen in Indore: मल्हार मार्तंड संग्रहालय से होल्कर कालीन नन्दी की मूर्ति चोरी, पुलिस ने 12 घंटे में पकड़े चोर - मल्हार मार्तंड संग्रहालय कहां है

इंदौर में राजवाड़ा संग्रहालय से बेशकीमती नंदी की मूर्ति (Nandi Idol stolen in indore) चोरी होने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटों में मूर्ति को बरामद कर लिया है. पुलिस ने दो चोर और एक दुकानदार को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे अभी पूछताछ की जा रही है.

Nandi Idol Stolen in Indore
इंदौर से नंदी की मूर्ति चोरी
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 10:15 AM IST

इंदौर। सर्राफा थाना क्षेत्र के राजवाड़ा संग्रहालय से एक बेशकीमती नंदी की मूर्ति (Nandi Idol stolen in indore) चोरी हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तकरीबन 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की तलाशी ली और 12 घंटे में ही चोरी का खुलासा कर दिया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार दो आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

इंदौर एडिशनल एसपी राजेश व्यास

12 घंटे में पकड़े चोर
राजवाड़ा स्थित संग्रहालय से होल्कर कालीन नंदी की मूर्ति चोरी हो गई. चोर खुद पर्यटक बनकर मंदिर के संग्रहालय में दाखिल हुए और मूर्ति चुराकर फरार हो गए. यह वारदात 10 दिसंबर की है, लेकिन संबंधित ट्रस्ट और सुरक्षाकर्मियों की अनदेखी से चोरी की बात 4 दिन बाद पता चली. ट्रस्ट के अध्यक्ष की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और महज 12 घंटे की कार्रवाई में आरोपियों को गिरफ्तार (indore police arrested thief) कर लिया.

करोड़ों रुपये कीमत की है मूर्ति
सर्राफा थाना क्षेत्र स्थित मल्हार मार्तंड संग्रहालय (Theft in Malhar Martand Museum) राजवाड़ा महल से चोरी हुई बेशकीमती नंदी की मूर्ति को चुराने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. चोरी की मूर्ति एक व्यापारी के पास से बरामद हुई है. पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाया है. चोरों ने जिस बेशकीमती मूर्ति को चुराया था, उसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए है. चोरों ने एक एंटीक सामान के खरीदार को महज दस हजार रुपये में मूर्ति बेच दी. सौदागर अक्सर ऐसे एंटीक सामान खरीदता है. आशंका है कि उसके पास से चोरी के और भी सामान मिल सकते हैं. पुलिस चोरों के साथ दुकानदार से भी पूछताछ कर रही है.

सीसीटीवी से चोरों तक पहुची पुलिस
ट्रस्ट के मैनेजर राजेंद्र जोशी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू की. करीब 60 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद पुलिस गोमटगिरी नया बसेरा मल्टी गांधीनगर तक पहुंची. जहां से दो करण उर्फ कल्लू और संतोष उर्फ अंडा नामक व्यक्तियों को पकड़ा. पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने नंदी की मूर्ति चोरी करना स्वीकार किया.

भोपाल में बच्ची का अपहरणः पुलिस ने चार घंटे में दबोचा आरोपी, पूछताछ जारी

चोरों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने मूर्ति को एक व्यापारी को 10,000 रुपये में बेच दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकानदार के वहां पर दबिश देकर मूर्ति को बरामद किया. गिरफ्तार दोनों आरोपी संतोष और करण पर पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस अब दोनों की हिस्ट्री सीट खोलने की तैयारी कर चुकी है. दोनों पर पूर्व में भी चोरी और चाकूबाजी जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं.

होल्कर राज घराने ने रखी थी मूर्ति
बताया जा रहा है कि होल्कर राजघराने की एक महिला को उनके पति ने बेशकीमती नंदी की मूर्ति हैदराबाद से लाकर दी थी. उसी बेशकीमती नंदी की मूर्ति को महिला ने संग्रहालय में रखा था.

इंदौर। सर्राफा थाना क्षेत्र के राजवाड़ा संग्रहालय से एक बेशकीमती नंदी की मूर्ति (Nandi Idol stolen in indore) चोरी हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तकरीबन 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की तलाशी ली और 12 घंटे में ही चोरी का खुलासा कर दिया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार दो आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

इंदौर एडिशनल एसपी राजेश व्यास

12 घंटे में पकड़े चोर
राजवाड़ा स्थित संग्रहालय से होल्कर कालीन नंदी की मूर्ति चोरी हो गई. चोर खुद पर्यटक बनकर मंदिर के संग्रहालय में दाखिल हुए और मूर्ति चुराकर फरार हो गए. यह वारदात 10 दिसंबर की है, लेकिन संबंधित ट्रस्ट और सुरक्षाकर्मियों की अनदेखी से चोरी की बात 4 दिन बाद पता चली. ट्रस्ट के अध्यक्ष की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और महज 12 घंटे की कार्रवाई में आरोपियों को गिरफ्तार (indore police arrested thief) कर लिया.

करोड़ों रुपये कीमत की है मूर्ति
सर्राफा थाना क्षेत्र स्थित मल्हार मार्तंड संग्रहालय (Theft in Malhar Martand Museum) राजवाड़ा महल से चोरी हुई बेशकीमती नंदी की मूर्ति को चुराने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. चोरी की मूर्ति एक व्यापारी के पास से बरामद हुई है. पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाया है. चोरों ने जिस बेशकीमती मूर्ति को चुराया था, उसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए है. चोरों ने एक एंटीक सामान के खरीदार को महज दस हजार रुपये में मूर्ति बेच दी. सौदागर अक्सर ऐसे एंटीक सामान खरीदता है. आशंका है कि उसके पास से चोरी के और भी सामान मिल सकते हैं. पुलिस चोरों के साथ दुकानदार से भी पूछताछ कर रही है.

सीसीटीवी से चोरों तक पहुची पुलिस
ट्रस्ट के मैनेजर राजेंद्र जोशी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू की. करीब 60 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद पुलिस गोमटगिरी नया बसेरा मल्टी गांधीनगर तक पहुंची. जहां से दो करण उर्फ कल्लू और संतोष उर्फ अंडा नामक व्यक्तियों को पकड़ा. पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने नंदी की मूर्ति चोरी करना स्वीकार किया.

भोपाल में बच्ची का अपहरणः पुलिस ने चार घंटे में दबोचा आरोपी, पूछताछ जारी

चोरों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने मूर्ति को एक व्यापारी को 10,000 रुपये में बेच दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकानदार के वहां पर दबिश देकर मूर्ति को बरामद किया. गिरफ्तार दोनों आरोपी संतोष और करण पर पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस अब दोनों की हिस्ट्री सीट खोलने की तैयारी कर चुकी है. दोनों पर पूर्व में भी चोरी और चाकूबाजी जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं.

होल्कर राज घराने ने रखी थी मूर्ति
बताया जा रहा है कि होल्कर राजघराने की एक महिला को उनके पति ने बेशकीमती नंदी की मूर्ति हैदराबाद से लाकर दी थी. उसी बेशकीमती नंदी की मूर्ति को महिला ने संग्रहालय में रखा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.