इंदौर। कमलनाथ सरकार द्वारा श्रीलंका में स्थित सीता माता मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ ही प्रदेश के प्रमुख मंदिरों का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा. इस क्रम में सबसे पहले महाकाल मंदिर और ओंकारेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार का प्लान तैयार किया गया है.
इंदौर में मंदिरों के जीर्णोद्धार की घोषणा करते हुए लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि महाकाल मंदिर का जीर्णोद्धार 300 करोड़ रुपए से और ओंकारेश्वर मंदिर को संवारने के लिए 160 करोड़ रुपए की योजना तैयार की गई है.
मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने स्थानीय अन्नपूर्णा माता मंदिर में जीर्णोद्धार का शुभारंभ करते हुए कहा कि राज्य सरकार धर्म और जातिगत भेदभाव को भूलकर धर्म को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा भाजपा की सरकार ने सेहत घोटाला करके धर्म को भी धोखा दिया, इसलिए भाजपा को अब विपक्ष में बैठना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि ईश्वर ने अगर कमलनाथ सरकार को मौका दिया है, तो वो धर्म का विकास जरूर करेगी.