ETV Bharat / state

मैग्नीफिसेंट MP इन्वेस्टर्स समिट आज, मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे शुभारंभ

मुख्यमंत्री कमलनाथ सुबह 11 बजे मैग्निफिसेंट एमपी समिट का शुभारंभ करेंगे. इन्वेस्टर्स समिट में देश और दुनिया के करीब 900 से ज्यादा उद्योगपति शामिल होंगे.

author img

By

Published : Oct 18, 2019, 10:10 AM IST

मैग्नीफिसेंट MP इन्वेस्टर्स समिट आज

इंदौर। मैग्नीफिसेंट इन्वेस्टर्स समिट आज से शुरt होने जा रहा है. इसमें देश के बड़े उद्योगपति के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ सुबह 11 बजे मैग्निफिसेंट एमपी समिट का शुभारंभ करेंगे. इन्वेस्टर्स समिट में देश और दुनिया के करीब 900 से ज्यादा उद्योगपति शामिल होंगे.

इस आयोजन के लिए 4 हॉल तैयार किए गए हैं, जहां दो सत्र में संबोधन होंगे, पहला सत्र 2.30 बजे और दूसरा सत्र 4 बजे शुरू होगा. यहां पर मुख्यमंत्री कमलनाथ उद्योगपति से वन टू वन चर्चा करेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे मुख्यमंत्री कमलनाथ CII के साथ बैठक करेंगे. बैठक के बाद सीएम कमलनाथ मीडिया से चर्चा मैग्निफिसेंट में लेकर क्या कुछ हुआ है, उसके बारे में बताएंगे. शाम 7 बजे समिट का औपचारिक समापन हो जाएगा. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, जिसमें मध्यप्रदेश समेत देश की कला-संस्कृति के बारे में बाहर से आए उद्योगपतियों को बताया जाएगा.

कौन-कौन होगा शामिल

मैग्निफिसेंट एमपी में 900 से ज्यादा उद्योगपति शामिल होने इंदौर पहुंचे हैं. अब बात करें तो देश के बड़े औद्योगिक घरानों की, तो किर्लोस्कर ग्रुप से वाइस प्रेसिडेंट, टीवीएस एंड संस के आर दिनेश इंदौर पहुंच चुके हैं.

इनके अलावा एन बिरला, वाय गोयनका, एस मंडल, के गोविंदन कमलाकर समेत कई उद्योगपति पहुंचे हैं. आदित्य बिड़ला ग्रुप से कुमार मंगलम बिड़ला, गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन आदि गोदरेज, टोयोटा विक्रम किर्लोस्कर और टाटा मोटर्स से गिरीश अरुण वाघ सहित कई अन्य बड़े उद्योगपति शिरकत करेंगे.

इंदौर। मैग्नीफिसेंट इन्वेस्टर्स समिट आज से शुरt होने जा रहा है. इसमें देश के बड़े उद्योगपति के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ सुबह 11 बजे मैग्निफिसेंट एमपी समिट का शुभारंभ करेंगे. इन्वेस्टर्स समिट में देश और दुनिया के करीब 900 से ज्यादा उद्योगपति शामिल होंगे.

इस आयोजन के लिए 4 हॉल तैयार किए गए हैं, जहां दो सत्र में संबोधन होंगे, पहला सत्र 2.30 बजे और दूसरा सत्र 4 बजे शुरू होगा. यहां पर मुख्यमंत्री कमलनाथ उद्योगपति से वन टू वन चर्चा करेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे मुख्यमंत्री कमलनाथ CII के साथ बैठक करेंगे. बैठक के बाद सीएम कमलनाथ मीडिया से चर्चा मैग्निफिसेंट में लेकर क्या कुछ हुआ है, उसके बारे में बताएंगे. शाम 7 बजे समिट का औपचारिक समापन हो जाएगा. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, जिसमें मध्यप्रदेश समेत देश की कला-संस्कृति के बारे में बाहर से आए उद्योगपतियों को बताया जाएगा.

कौन-कौन होगा शामिल

मैग्निफिसेंट एमपी में 900 से ज्यादा उद्योगपति शामिल होने इंदौर पहुंचे हैं. अब बात करें तो देश के बड़े औद्योगिक घरानों की, तो किर्लोस्कर ग्रुप से वाइस प्रेसिडेंट, टीवीएस एंड संस के आर दिनेश इंदौर पहुंच चुके हैं.

इनके अलावा एन बिरला, वाय गोयनका, एस मंडल, के गोविंदन कमलाकर समेत कई उद्योगपति पहुंचे हैं. आदित्य बिड़ला ग्रुप से कुमार मंगलम बिड़ला, गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन आदि गोदरेज, टोयोटा विक्रम किर्लोस्कर और टाटा मोटर्स से गिरीश अरुण वाघ सहित कई अन्य बड़े उद्योगपति शिरकत करेंगे.

Intro:मध्यप्रदेश में गुरुवार 17 अक्टूबर से शुरू हुए बिजनेस समिट मैग्निफिसेंट एमपी में देश के बड़े उद्योगपति का आना शुरू हो गया है...आज इसका औपचारिक शुभारंभ सुबह 11 बजे होगा... जिसमें देश और दुनिया के करीब 900 से ज्यादा शामिल होंगे...Body:संबोधन के लिए 4 हॉल तैयार किए गए है जहां दो सत्र मे संबोधन होंगे...पहला सत्र 2.30 बजे और दूसरा सत्र 4 बजे शुरू होगा यहाँ पर कमलनाथ उद्योगपति से वन टू वन चर्चा भी करेंगे...इसके बाद शाम 5 बजे मुख्यमंत्री कमलनाथ CII के साथ बैठक करेंगे बैठक के बाद सीएम मीडिया से चर्चा करेंगे जिसमें कमलनाथ मेग्नीफिसेन्ट एमपी को लेकर क्या कुछ हुआ है उसके बारे मे बताएंगे....शाम 7 बजे समिट का औपचारिक समापन हो जाएगा इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे...जिसमें मध्यप्रदेश समेत देश की कला, संस्कृति के बारे मे बाहर से आए मेहमानों को बताया जाएगा....



....Conclusion:मैग्निफिसेंट एमपी मे 900 से ज्यादा उद्योगपति शामिल होने इंदौर पहुंच है...अब तक की बात करें तो देश के बड़े औद्योगिक घरानों की तो किरलोस्कर ग्रुप से वाइस प्रेसिडेंट, टीवीएस एंड संस के आर दिनेश इंदौर पहुँच चुके है... इनके अलावा एन बिरला, वाय गोयनका , श्रीमती एस मंडल, के गोविंदन जी कमलाकर समेत कई उद्योगपति पहुंचे है इनके अलावा राकेश भारती मित्तल, नलिन खेतान ,पवन अहलूवालिया , हरमीत सेठी , पुनीत डालमिया आदित्य बिड़ला ग्रुप से कुमार मंगलम बिड़ला, गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन आदि गोदरेज, टोयोटा विक्रम किरलोस्कर, आईटीसी ग्रुप के एमडी संजीव पुरी इंडिया सिमेंट्स के एमडी एस श्रीनिवासन, सन फार्मासुटिकल्स के चेयरमैन दिलीप संघवी, सीआईआई के डीजी चंद्रजीत बनर्जी, ट्राइडेंट के चेयरमैन राजेंदर गुप्ता, बजाज फिनसर्व लिमिटेड के एमडी संजीव बजाज, अडानी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अडानी, एस्सार ग्रुप से प्रमोटर अंशुमान रुईया और प्रशांत रुईया, टाटा मोटर्स से गिरीश अरुण वाघ जैसी हस्तियां शिरकत करेंगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.