ETV Bharat / state

खनिज अधिकारी के इंदौर-भोपाल आवास पर लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज खंगाल रही टीम

लोकायुक्त की टीम ने खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है. इंदौर में प्रदीप खन्ना के बेटे का घर है. जहां लोकायुक्त की टीम छानबीन कर रही है. वहीं भोपाल के गौतम नगर और गोविंदपुरा स्थित बंगले पर भी कार्रवाई चल रही है.

Lokayukta
लोकायुक्त की कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 9:16 AM IST

Updated : Sep 1, 2020, 11:32 AM IST

इंदौर। लोकायुक्त की टीम ने इंदौर में पदस्थ रहे जिला खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में मंगलवार सुबह उनके आवास पर छापेमारी की है. ये कार्रवाई अधिकारी के तीन ठिकानों पर की गई है. जिसमें इंदौर के पटेल नगर स्थित फ्लैट, भोपाल की टीम ने गौतम नगर, गोविंदपुरा स्थित एक बंगले में शुरू की है. हाल ही में सरकार ने प्रदीप खन्ना का तबादला इंदौर से श्योपुर किया था.

लोकायुक्त का छापा

पिछले काफी दिनों से लोकायुक्त को खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने अधिकारी के तीन ठिकानों पर कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक इंदौर के पटेल नगर में प्रदीप खन्ना के बेटे का घर है, जहां आज सुबह से लोकायुक्त की टीम छानबीन कर रही है. फिलहाल लोकायुक्त को कुछ जरूरी दस्तावेज मिले हैं. फिलहाल ये कार्रवाई का शुरूआती चरण है. लिहाजा तमाम जानकारी जुटाने में समय लगेगा. लोकायुक्त की टीम के मुताबिक कार्रवाई देर रात तक चल सकती है.

लोकायुक्त निरीक्षक राजकुमार सराफ

भोपाल में भी चल रही कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक भोपाल स्थित फ्लैट पर दो डीएसपी सहित 20 से ज्यादा सदस्य सर्चिंग में जुटे हैं. हाल ही में खन्ना का ट्रांसफर इंदौर से श्योपुर जिले में किया गया है. सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों को छापेमारी में आय से अधिक संपत्ति वाले कई कागजात भी मिले हैं.

इंदौर। लोकायुक्त की टीम ने इंदौर में पदस्थ रहे जिला खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में मंगलवार सुबह उनके आवास पर छापेमारी की है. ये कार्रवाई अधिकारी के तीन ठिकानों पर की गई है. जिसमें इंदौर के पटेल नगर स्थित फ्लैट, भोपाल की टीम ने गौतम नगर, गोविंदपुरा स्थित एक बंगले में शुरू की है. हाल ही में सरकार ने प्रदीप खन्ना का तबादला इंदौर से श्योपुर किया था.

लोकायुक्त का छापा

पिछले काफी दिनों से लोकायुक्त को खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने अधिकारी के तीन ठिकानों पर कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक इंदौर के पटेल नगर में प्रदीप खन्ना के बेटे का घर है, जहां आज सुबह से लोकायुक्त की टीम छानबीन कर रही है. फिलहाल लोकायुक्त को कुछ जरूरी दस्तावेज मिले हैं. फिलहाल ये कार्रवाई का शुरूआती चरण है. लिहाजा तमाम जानकारी जुटाने में समय लगेगा. लोकायुक्त की टीम के मुताबिक कार्रवाई देर रात तक चल सकती है.

लोकायुक्त निरीक्षक राजकुमार सराफ

भोपाल में भी चल रही कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक भोपाल स्थित फ्लैट पर दो डीएसपी सहित 20 से ज्यादा सदस्य सर्चिंग में जुटे हैं. हाल ही में खन्ना का ट्रांसफर इंदौर से श्योपुर जिले में किया गया है. सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों को छापेमारी में आय से अधिक संपत्ति वाले कई कागजात भी मिले हैं.

Last Updated : Sep 1, 2020, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.