इंदौर। शहर का आजाद नगर कोरोना की दृष्टि से काफी संवेदनशील है, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आजाद नगर क्षेत्र में बढ़ते कोरेना पॉजिटिव मरीजों को लेकर उस पर अंकुश लगाने और क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा रही है.
इसके साथ ही हर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर 12 अलग-अलग सीसीटीवी कैमरे और लाउडस्पीकर लगाकर थाने में कंट्रोल रूम बनाकर क्षेत्र में सतत निगरानी रखी जा रही है. समय-समय पर माइक के माध्यम से सूचित किया जा रहा है और नहीं मानने वालों के खिलाफ तत्काल मौके पर पुलिस टीम भेज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जिसका क्षेत्र में प्रभाव दिख रहा है.
उक्त व्यवस्था से पुलिस को क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन करवाने में मदद मिल रही है और साथ ही भविष्य में क्षेत्र में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में कमी होने की संभावना है.
फिलहाल कोरोना को लेकर इंदौर पुलिस कई तरह के जतन कर रही है और इसी कड़ी में तंग गलियों में पुलिस इस तरह की व्यवस्था कर लॉकडाउन का पालन करवा रही है.