इंदौर। EOW ने पिछले दिनों लोन माफिया संजय द्विवेदी और उनकी पत्नी नेहा द्विवेदी के ठिकानों पर एक साथ छापेमार कार्रवाई की थी. इस दौरान ईओडब्लू को बड़ी संख्या में दस्तावेज मिले थे. ईओडब्ल्यू लगातार उस मामले में जांच में जुटा हुआ है. फिलहाल जांच के दौरान कई अहम सबूत EOW को मिले हैं, जिन पर लगातार जांच की जा रही है.
ईओडब्ल्यू ने पिछले दिनों संजय द्विवेदी और पत्नी नेहा द्विवेदी के 4 ठिकानों पर एक साथ छापेमार कार्रवाई की थी. छापे के दौरान कई बैंकों के दस्तावेज और कई जानकारी ईओडब्ल्यू को मिले थे. इन्हीं दस्तावेजों की जानकारी के मुताबिक ईओडब्ल्यू को आरोपी संजय द्विवेदी और उनकी पत्नी नेहा के 51 से अधिक कंपनियां होने की जानकारी लगी है. 100 से अधिक बैंक खातों की भी जानकारी मिली है, जिनके माध्यम से उन्होंने कई बैंकों से करोड़ों रुपया लोन लिया था और वे फरार हो गए थे. ईओडब्ल्यू की जांच लगातार जारी है.
जांच के दौरान ईओडब्ल्यू की जांच में भी पता चला कि संजय द्विवेदी की एक और पत्नी दीपाली शर्मा है, जिसके माध्यम से भी उसने बड़े फर्जीवाड़े को अंजाम दे रखा है. वहीं संजय द्विवेदी और उनकी पत्नी नेहा की कंपनियों में साझेदारी है. ईओडब्ल्यू सारे दस्तावेज खंगाल रही है. वहीं ईओडब्ल्यू और इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग को भी पत्र लिखा है और जानकारी मांगी है.