ETV Bharat / state

तस्लीम की पैरवी करने के लिए दिल्ली से पहुंचे वकील, खुफिया एजेंसियों के खड़े हुए कान - इंदौर न्यूज

इंदौर में चूड़ी वाले तस्लीम की पैरवी करने दिल्ली से वकील के आने पर खुफिया एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं. खुफिया एजेंसी अब यह पता लगाएगी कि तस्लीम के मामले के पीछे कोई अपना एजेंडा तो सेट नहीं कर रहा है.

तस्लीम की पैरवी करने के लिए दिल्ली से पहुंचे वकील, खुफिया एजेंसियों के खड़े हुए कान
तस्लीम की पैरवी करने के लिए दिल्ली से पहुंचे वकील, खुफिया एजेंसियों के खड़े हुए कान
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 6:15 PM IST

इंदौर। चूड़ी वाले तस्लीम की पैरवी करने के लिए दिल्ली से वकीलों के आने पर खुफिया एजेंसियों के खान खड़े हो गए हैं. खुफिया एजेंसी को शक है कि तस्लीम के बहाने कुछ लोग अपना एजेंडा सेट करने की कोशिश कर रहे हैं. खानाबदोश तस्लीम के रहने का कोई ठिकाना नहीं है, ऐसे में उसकी पैरवी करने के लिए दिल्ली से बड़े वकील का आना इंदौर पुलिस और खुफिया विभाग की नजरों में आ गया है.

कोर्ट से नहीं मिली थी तस्लीम को जमानत

मंगलवार को तस्लीम को कोर्ट में पेश किया गया था. जहां पुलिस ने कोर्ट के सामने कई तरह के तर्क रखे थे, जिनसे सहमत होकर कोर्ट ने तस्लीम को जमानत देने से इनकार कर दिया था. इस दौरान तस्लीम की पैरवी करने दिल्ली से एडवोकेट ऐहतशाम हाशमी आए थे. हालांकि कोर्ट ने तस्लीम को जमानत तो नहीं दी, लेकिन दिल्ली से बड़े वकील के आकर पैरवी करने से खुफिया विभाग इस मामले में अलर्ट हो गया है.

क्या है पूरी घटना ?

22 अगस्त को इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में कुछ लोगों ने चूड़ी वाले के पिटाई कर दी थी. वीडियो वायरल हुआ तो कुछ लोगों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया. इसके बाद 3 लोगों पर नामजद FIR की गई. बाद में एक नाबालिग ने चूड़ी वाले पर छेड़छाड़, फर्जी पहचान पत्र रखने समेत कई तरह की धाराओं में केस दर्ज करवाया था. इस मामले में इंदौर की पुलिस तस्लीम के यूपी के हरदोई स्थित घर जाकर भी जांच कर चुकी है.

हरदोई से पुलिस को मिले हैं अहम साक्ष्य

इस मामले में एसपी आशुतोष बागरी का कहना है कि "तस्लीम के गांव हरदोई एक टीम जांच के लिए गई थी और इस दौरान काफी साक्ष्य पुलिस को मिले हैं, जिनका परीक्षण किया जा रहा है. क्योंकि पूरा मामला काफी संदेहास्पद है इसलिए जो भी एविडेंस पुलिस को मिले हैं उसको पब्लिक नहीं किया जा सकता है."

इंदौर पुलिस ने यूपी के हरदोई जाकर की चूड़ी वाले तस्लीम के दस्तावेजों की जांच

दिल्ली से वकील आने पर क्यों अलर्ट हुई खुफिया एजेंसी?

चूड़ी वाले की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद कुछ लोगों ने थाने का घेराव कर शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी. इसके बाद पुलिस ने शहर से 4 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया, जो दंगा फैलाने की साजिश रचने के आरोपी है. ऐसे में खुफिया एजेंसी को शक है कि तस्लीम के बहाने कुछ लोग अपना एजेंडा सेट करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि पुलिस ने मामले की जांच से जुड़ी जानकारी का खुलासा तो नहीं किया, लेकिन इस तरह के संदेह की तरफ इशारा जरूर किया है.

इंदौर। चूड़ी वाले तस्लीम की पैरवी करने के लिए दिल्ली से वकीलों के आने पर खुफिया एजेंसियों के खान खड़े हो गए हैं. खुफिया एजेंसी को शक है कि तस्लीम के बहाने कुछ लोग अपना एजेंडा सेट करने की कोशिश कर रहे हैं. खानाबदोश तस्लीम के रहने का कोई ठिकाना नहीं है, ऐसे में उसकी पैरवी करने के लिए दिल्ली से बड़े वकील का आना इंदौर पुलिस और खुफिया विभाग की नजरों में आ गया है.

कोर्ट से नहीं मिली थी तस्लीम को जमानत

मंगलवार को तस्लीम को कोर्ट में पेश किया गया था. जहां पुलिस ने कोर्ट के सामने कई तरह के तर्क रखे थे, जिनसे सहमत होकर कोर्ट ने तस्लीम को जमानत देने से इनकार कर दिया था. इस दौरान तस्लीम की पैरवी करने दिल्ली से एडवोकेट ऐहतशाम हाशमी आए थे. हालांकि कोर्ट ने तस्लीम को जमानत तो नहीं दी, लेकिन दिल्ली से बड़े वकील के आकर पैरवी करने से खुफिया विभाग इस मामले में अलर्ट हो गया है.

क्या है पूरी घटना ?

22 अगस्त को इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में कुछ लोगों ने चूड़ी वाले के पिटाई कर दी थी. वीडियो वायरल हुआ तो कुछ लोगों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया. इसके बाद 3 लोगों पर नामजद FIR की गई. बाद में एक नाबालिग ने चूड़ी वाले पर छेड़छाड़, फर्जी पहचान पत्र रखने समेत कई तरह की धाराओं में केस दर्ज करवाया था. इस मामले में इंदौर की पुलिस तस्लीम के यूपी के हरदोई स्थित घर जाकर भी जांच कर चुकी है.

हरदोई से पुलिस को मिले हैं अहम साक्ष्य

इस मामले में एसपी आशुतोष बागरी का कहना है कि "तस्लीम के गांव हरदोई एक टीम जांच के लिए गई थी और इस दौरान काफी साक्ष्य पुलिस को मिले हैं, जिनका परीक्षण किया जा रहा है. क्योंकि पूरा मामला काफी संदेहास्पद है इसलिए जो भी एविडेंस पुलिस को मिले हैं उसको पब्लिक नहीं किया जा सकता है."

इंदौर पुलिस ने यूपी के हरदोई जाकर की चूड़ी वाले तस्लीम के दस्तावेजों की जांच

दिल्ली से वकील आने पर क्यों अलर्ट हुई खुफिया एजेंसी?

चूड़ी वाले की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद कुछ लोगों ने थाने का घेराव कर शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी. इसके बाद पुलिस ने शहर से 4 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया, जो दंगा फैलाने की साजिश रचने के आरोपी है. ऐसे में खुफिया एजेंसी को शक है कि तस्लीम के बहाने कुछ लोग अपना एजेंडा सेट करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि पुलिस ने मामले की जांच से जुड़ी जानकारी का खुलासा तो नहीं किया, लेकिन इस तरह के संदेह की तरफ इशारा जरूर किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.