इंदौर। राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में शराब दुकान पर एक महिला शराब लेने पहुंची थी. इसी दौरान उसके साथ छेड़छाड़ की घटना घटित हो गई, जिसके बाद महिला ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. युवती की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
देर रात हुई युवती से छेड़छाड़
युवकों ने इस पूरे घटनाक्रम को देर रात अंजाम दिया. बैंक में नौकरी खत्म करने के बाद युवती जब राजेन्द्र नगर थाना थाना क्षेत्र स्थित एक शराब की दुकान पर पहुंची. इस दौरान कुछ युवक भी वहां खड़े थे. शराब खरीदने के बाद युवती जब अपनी कार में जाकर बैठी तो पीछे से युवक भी आकर बैठ गए.
कार में युवक चाकू की नोंक पर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे. जैसे-तैसे युवती ने अपनी जान बचाई और पूरे मामले की शिकायत राजेन्द्र नगर पुलिस से की. युवती की शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया. पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी जब्त कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज में दोनों युवकों की हरकत साफ तौर पर देखी जा सकती है. युवती एक निजी बैंक में कार्यरत है और ब्रांच मैनेजर के पद पर पदस्थ है.