भोपाल। सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने गृह निर्माण सोसायटियों में हुई गड़बड़ियों की समीक्षा की है. मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह के मुताबिक सिर्फ इंदौर जिले में ही 4 हजार से ज्यादा ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें मूल सदस्यों के प्लॉट बिल्डर्स ने दूसरों को बेच दिए हैं. मामले में मंत्री गोविंद सिंह ने आरोपियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.
सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह के मुताबिक पिछले सालों में गृह निर्माण सोसायटियों में जमकर गड़बड़ियां हुई हैं. इसको लेकर प्रदेश में भू-माफिया के खिलाफ अभियान चल रहा है. अभियान के दौरान अभी तक हुई कार्रवाई को लेकर समीक्षा में पता चला है कि अकेले इंदौर में ही भू- माफियाओं ने गृह निर्माण सोसायटियों के 4 हजार से ज्यादा प्लॉट दूसरों को बेच कर करोड़ों रुपए की गड़बड़ी की है.
'भू-माफियाओं का बख्शा नहीं जाएगा'
मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि ऐसे भू-माफिया कार्रवाई से बच नहीं पाएंगे. अगले कुछ माह में वर्षों से प्लॉट के लिए भटक रहे लोगों को न्याय मिलेगा. सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि सरकार भू-माफियाओं पर कार्रवाई को लेकर वचनबद्ध है और लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई जारी रहेगी.