इंदौर। कोरोना काल में बदमाश बेखौफ चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इंदौर के बायपास स्थित कॉलोनी में लुंगी गैंग एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है. इसी कड़ी में बदमाशों ने दो सुनसान घरों को निशाना बनाया और लाखों का सामान लेकर रफूचक्कर हो गए. वहीं चोरी की वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट लसूड़िया थाना पुलिस से की है.
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के शुभ संपदा कॉलोनी के दो सूने मकानों को चोरों ने निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर लाखों रुपए के सोने चांदी की ज्वेलरी और नगद रुपये लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी फरियादी के घर के पास में रहने वाले पड़ोसियों को दी. सूचना पर घर पहुंचे फरियादी ने जब घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी के ताले टूटे हुए थे. उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात व नगद रुपए सब गायब थे.
इंदौर में लूंगी गैंग ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं फरियादी ने सीसीटीवी के आधार पर पूरे मामले की शिकायत लसूड़िया पुलिस को की है. फरियादी ने बताया कि एक महीने में ये तीसरी कॉलोनी में चोरी की वारदात है. इसके वाबजूद पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है.